Faizabad Lok Sabha Election Result 2024: यूपी की सबसे चर्चित सीट फैजाबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी को हार मिली है. इस सीट से सपा ने बाजी मारी है. तो वहीं अयोध्या की फैजाबाद लोकसभा की सीट पर हार का दर्द लोगों के दिलों से कम नहीं हो रहा, जिसको लेकर अयोध्यावासियों पर कई लोगों ने तंज भी कसा. तो अब इस सीट से जीते सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई है. ये मांग समाजवादी पार्टी की तरफ से की गई है. अयोध्या पार्टी कार्यालय की तरफ से गृह मंत्रालय भारत सरकार को अवधेश प्रसाद की सुरक्षा जेड प्लस श्रेणी की करने की मांग की गई है. 


अयोध्या की सीट पर बीजेपी की हार सबसे चौंकाने वाली है. क्योंकि चुनाव से कुछ महीने पहले ही यहां राम मंदिर का उद्धाटन किया गया था, लेकिन इसके बाद भी अयोध्या में बीजेपी को हार मिली. इस हार पर अब भी बहुत लोग ऐसे हैं तो सच को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं. उन्हें यकिन ही नहीं हो रहा है कि बीजेपी अयोध्या में हार गई है. 


बीजेपी प्रत्याशी लल्लू सिंह को हराया


सपा के अवधेश प्रसाद ने बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह को 54567 वोटों से हराया है. फैजाबाद लोकसभा सीट पर सपा के अवधेश प्रसाद को 554289 वोट मिले तो वहीं बीजेपी के लल्लू सिंह को 499722 वोट हासिल किए. इसके साथ ही बसपा के सचिदानंद को इस सीट पर 46407 वोट मिले. 


सपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए फैजाबाद लोकसभा सीट से अवधेश प्रसाद को उम्मीदवार बनाया तो वहीं इस सीट से बीजेपी ने लल्लू सिंह पर दांव खेला. दोनों प्रत्याशियों के बीज मुकाबला जबरदस्त रहा. सपा और बीजेपी के प्रत्याशियों के बीच ही मुख्य मुकाबला माना जा रहा था और इस मुकाबले में सपा प्रत्याशी ने बाजी मार ली.  सपा ने इस सीट पर साल 1998 के बाद जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है.


सपा के जीते प्रत्याशी को जान का खतरा!


अयोध्या में सपा प्रत्याशी की जीत के बाद अब सुरक्षा की मांग की गई है. Z प्लस सुरक्षा की मांग सपा की तरफ से की गई है. अवधेश प्रसाद को जान का खतरा बताया जा रा है. जिसको लेकर ये मांग की गई है. फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत अयोध्या का राम मंदिर आता है. चुनाव से ठीक पहले जनवरी में अयोध्या के भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया था. इस वक्त ऐसा लग रहा था कि मानों पूरे देश में पीएम मोदी की लहर है. हालांकि बीजेपी को फैजाबाद सीट पर हार मिली है. 


ये भी पढ़ें: लखनऊ के अकबरनगर में मस्जिद तोड़ने पर लोगों ने हंगामा किया, जानें क्या है पूरा मामला