UP Politics: सपा के 7 विधायकों की सदस्यता होगी रद्द! जुटाए गए Video और ऑडियो सबूत
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद अब उपचुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है. लेकिन अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि राज्य में कितनी सीटों पर उपचुनाव होने वाला है.
![UP Politics: सपा के 7 विधायकों की सदस्यता होगी रद्द! जुटाए गए Video और ऑडियो सबूत Samajwadi Party 7 MLAs membership Cancelled Manoj Pandey Rakesh Singh Abhay Singh Pallavi Patel UP Politics: सपा के 7 विधायकों की सदस्यता होगी रद्द! जुटाए गए Video और ऑडियो सबूत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/19/05c31488606cda5decd4c5e974fe19c81718778865590899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद अब समाजवादी पार्टी अपने सात विधायकों की सदस्यता रद्द कराने की तैयारी में जुट गई है. यूपी विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना के समक्ष जल्द ही इन विधायकों की सदस्यता रद्द करने के लिए सपा अपील करेगी. अब अगर इन सात सीटों पर विधायकों की सदस्यता रद्द की जाती है तो इन सीटों पर भी उपचुनाव होगा.
सपा के जिन विधायकों की सदस्यता रद्द होने की संभावना है, उनमें मनोज पांडेय, राकेश सिंह, अभय सिंह, राकेश पांडेय, विनोद चतुर्वेदी, पूजा पाल और आशुतोष शामिल हैं. दरअसल, सपा ने राज्यसभा चुनाव के समय पार्टी के खिलाफ जाकर बीजेपी के समर्थन में वोट देने वाले और लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के साथ मंच पर नजर आए विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग कर सकती है.
इन विधायकों के खिलाफ सपा ने वीडियो और ऑडियो के सबूत जुटाए हैं. हालांकि पल्लवी पटेल की सदस्यता रद्द करने की मांग सपा करेगी या नहीं, ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. वह सपा के टिकट पर चुनाव जीती थीं लेकिन बीते चुनाव में वह भी सपा के खिलाफ चुनाव प्रचार करते हुए नजर आई हैं.
अयोध्या के राम मंदिर परिसर में चली गोली, पुलिसकर्मी की मौत
ओवैसी के साथ पल्लवी
हालांकि सपा ने अभी तक पल्लवी पटेल को लेकर अपनी रणनीति स्पष्ट नहीं की है. अगर सपा उनके खिलाफ याचिका देती है तो पल्लवी पटेल की विधायकी भी रद्द हो सकती है, क्योंकि भी दूसरी पार्टी के मंचों पर नजर आई हैं. उन्होंने ओवैसी के साथ मंच साझा किया है. ऐसे में अगर सपा इन विधायकों के खिलाफ याचिका देती है तो विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के हाथ में फैसला होगा.
लेकिन खास बात यह है कि अगर इन विधायकों की विधायकी जाती है तो फिर से चुनाव होगा जबकि इन सभी के इलाकों में बीते चुनाव के दौरान बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था. राज्य में 9 सीटों पर उपचुनाव होने तय है.ओ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)