क्रॉस वोट करने वाले विधायकों का पता लगा पाएगी सपा? शिवपाल यादव के बाद अब ओम प्रकाश राजभर ने कही ये बात
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) विधायकों के राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) में क्रॉस वोटिंग (Cross Voting) का मामला अब तूल पकड़ने लगा है.
UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायकों ने राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) में क्रॉस वोटिंग (Cross Voting) की है. हालांकि अभी तक क्रॉस वोटिंग करने वाले सभी विधायकों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन माना जा रहा है कि करीब पांच सपा विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है. वहीं इस क्रॉस वोटिंग में शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) की भी अहम भूमिका मानी जा रही है.
पहले ही आई थी ये बात
दरअसल, चुनाव से पहले शिवपाल सिंह यादव ने अखिलेश यादव को एक चिट्ठी लिखी थी. जिसमें उन्होंने सपा संरक्षक मुलायाम सिंह यादव को आईएसआई का एजेंट बताने वाले को वोट नहीं देने की बात कही थी. वहीं ओम प्रकाश राजभर ने भी चुनाव में वोटिंग के दिन सपा विधायकों के क्रॉस वोटिंग की बात कही थी. माना जा रहा है कि गठबंधन के कई दिनों के नाराज होने और मुलायम सिंह यादव पर यशवंत सिन्हा के पुराने बयान को लेकर उनके करीबी नेताओं ने वोट नहीं किया.
क्रॉस वोटिंग पर क्या कहा?
लेकिन जब शिवपाल यादव से क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अब आप लोग पता करिए. हालांकि वहीं ओम प्रकाश राजभर ने बयान दिया है कि हमने क्रॉस वोटिंग नहीं करवाई है. इस बारे में शिवपाल यादव बताएंगे. उन्होंने ही वोट लिया है, उन्हें पहले से जानकारी थी. सबसे खास बात ये है कि इस मतदान में गुप्त रुप से सबको वोट करना रहता है. ऐसे में अब सपा के लिए उन पांच विधायकों का पता लगा पाना बहुत मुश्किल होगा.
ये भी पढ़ें-