Milkipur By Election: मिल्कीपुर में मतदान से चार दिन पहले सपा ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी, लगाए गंभीर आरोप
UP Election 2025: मिल्कीपुर उपचुनाव से पहले सपा ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि, रिटर्निंग ऑफीसर बीजेपी के दवाब में मतदाता पर्ची नहीं दे रहा है.

Milkipur ByPolls 2025: उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को वोटिंग होनी है और फरवरी को इसके नतीजे आने हैं. मिल्कीपुर में चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के प्रमुख सियासी दल समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव को लेकर बड़ा आरोप लगाया है. सपा की तरफ से इस संबंध में एक पत्र जारी किया गया है जिसमें पार्टी ने आरोप लगाया की भारतीय जनता पार्टी के दबाव में रिटर्निंग ऑफीसर सपा के वोटर्स को मतदाता पर्ची नहीं दे रहे है.
सपा ने आरोप लगाया "मिल्कीपुर विधान सभा उप-चुनाव में भाजपा सरकार के दबाव में रिटर्निंग आफीसर द्वारा समाजवादी पार्टी समर्थक मतदाताओं विशेषकर यादव, मुस्लिम् दलित बाहुल्य वाले क्षेत्रों में बी०एल०ओ० के माध्यम से मतदाता पर्ची का वितरण नहीं कराया जा रहा है. रिटर्निंग आफीसर द्वारा समाजवादी पार्टी समर्थक मतदाताओं विशेषकर यादव, मुस्लिम, दलित बाहुल्य वाले क्षेत्र में स्थित पोलिंग स्टेशन के मतदाताओं में मतदाता पर्ची बांटने के लिए बीएलओ को मात्र 20 प्रतिशत मतदाता पर्ची उपलब्ध कराई गयी हैं, जिससे चुनाव व मतदात प्रतिशत प्रभावित हो रहा है, निष्पक्ष चुनाव सम्भव नहीं है.
आगे कहा गया "उप-चुनाव में रिटर्निग आफीसर द्वारा शत-प्रतिशत पर्ची का वितरण सुनिश्चित नहीं कराया जाना भारत निर्वाचन आयोग के नियम एवं निर्देशों का खुला उल्लंघन है. समाजवादी पार्टी (राजनैतिक दल) को 414 पोलिंग स्टेशन की मतदाता पर्ची भुगतान के आधार पर तत्काल उपलब्ध कराई जाये."
सपा ने रिटर्निंग ऑफीसर पर लगाए गंभीर आरोप
समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि "मिल्कीपुर विधान समा उप-चुनाव में रिटर्निंग आफीसर द्वारा समाजवादी पार्टी समर्थक मतदाताओं विशेषकर यादव, मुस्लिम, दलित बाहुल्य क्षेत्रों में बीएलओ के माध्यम से मतदाता पर्ची का वितरण नहीं कराये जाने की शिकायत को संज्ञान में लेकर रिटर्निग आफीसर के विरुद्ध कार्यवाही की जाये. साथ ही 414 पोलिंग स्टेशन की मतदाता पर्ची भुगतान के आधार पर समाजवादी पार्टी को तत्काल उपलब्ध कराई जाये, जिससे कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त चुनाव सम्पन्न हो सके."
ये भी पढ़ें: बजट पर सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- चार शब्दों में परिभाषित कर दिया, बहुत-बहुत धन्यवाद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

