रायबरेली, डॉ पंकज सिंह: उत्तर प्रदेश सरकार की तरफसे प्रतियोगी परीक्षाओं के कराने के फैसले के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बयान आते ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. समाजवादी की यूथ बिग्रेड ने शुक्रवार को रायबरेली के शहीद चौक पर धरना देकर परीक्षाओं को तब तक न कराने की मांग की है जब तक कि कोरोना महामारी पर पूरी तरह से नियंत्रण न कर लिया जाए. सपा कार्यकर्ताओ पर लखनऊ में हुए लाठीचार्ज का भी विरोध किया.


जेईई और नीट की परीक्षाओं का आयोजन कराए जाने को लेकर अखिलेश यादव का विरोध करते ही समाजवादी पार्टी ने विरोध शुरू कर दिया है. सपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन पर काबू पीने के लिए सरकार पुलिस का प्रयोग कर रही है. इसी के चलते बृहस्पतिवार को राजधानी में समाजवादियों पर जमकर लाठीचार्ज किया गया था.


लाठीचार्ज के विरोध में रायबरेली में समाजवादी की यूथ विंग ने शहीद चौक पर धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा. उन्होंने मांग की कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस समय प्रतियोगियों की जान के साथ खिलवाड़ न किया जाए और परीक्षा को तब तक के लिए टाल दिया जाए जब तक कि कोरोना महामारी पर पूर्ण रूप से नियंत्रण न कर लिया जाए. यूथ विंग के जिलाध्यक्ष फहीम ने कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम उग्र प्रदर्शन करेंगे.


धरना दे रहे यूथ विंग के जिलाध्यक्ष फहीम ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं को कोरोना काल में नहीं करना चाहिए. सरकार मनमानी कर रही है. हमारे नेताओं पर बृहस्पतिवार को पुलिस ने बर्बरता से लाठीचार्ज किया जो काफी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हम लोग इसके विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें:



लखनऊ में लाठीचार्ज के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, बोले- माफी मांगे सरकार


लखनऊ में मुख्तार अंसारी के लिए काम करने वाले गुर्गे बन गए बिल्डर, जमीनों पर किया कब्जा