UP Politics: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव शुक्रवार (29 दिसंबर) को आजमगढ़ के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर भी बड़ा दावा किया. सपा चीफ ने कहा कि आप अपने देश को विकसित बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले लोकतंत्र में अपने लोगों का भरोसा जगाइए. समाजवादी पार्टी का मानना है बीजेपी हटाओ, लोकतंत्र बचाओ, ईवीएम अपने आप हट जाएगी. 


अखिलेश यादव ने यूपी की योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि जब एनसीआरबी (NCRB) का आंकड़ा आता है तो उसमे सबसे ज़्यादा बेटियों, माताएं, बहने पर कहीं अन्याय हो रहा है तो उत्तर प्रदेश में है. नारियों को अपना सम्मान बचाना है तो बीजेपी को सत्ता से हटाना होगा. भारतीय जनता पार्टी आएगी तो आपका वोट डालने का अधिकार भी छिन जाएगा, पत्रकार साथियों सच चलाना भी आपके लिए मुश्किल हो जाएगा. 


"पीडीए ही करेगा एनडीए का मुकाबला"


सपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश से बीजेपी को हटाने का मतलब है, देश से बीजेपी का हटना. 80 हराइए, बीजेपी हटाइए, इस नारे पर समाजवादी लोग काम कर रहे हैं. पीडीए ही एनडीए का मुकाबला करेगा. अखिलेश यादव ने इससे पहले गुरुवार को लखनऊ में सपा राज्य मुख्यालय पर समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय, प्रदेश एवं जिला पदाधिकारियों के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए भी बीजेपी पर जोरदार हमला बोला था. 


लोकसभा चुनाव को लेकर किया बड़ा दावा


उन्होंने कहा था कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार में महिलाओं की अस्मत को रौंदा जा रहा है. समाजवादी महिला संगठन लोकसभा चुनाव में पूरी मजबूती से हर बूथ पर सपा को जिताने के लिए पूरी ताकत से काम करे. उन्होंने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर इंडिया गठबंधन ( इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस) बीजेपी को हरायेगा.


ये भी पढ़ें- 


Ram Mandir Opening: भगवान राम की ससुराल नेपाल से आया पवित्र नदियों का जल, इसी से होगा रामलला का जलाभिषेक