UP News: 6 दिसंबर को दिल्ली (Delhi) में इंडिया (INDIA) गठबंधन की बैठक से पहले सियासी पारा हाई हो गया है. इंडिया गठबंधन के तमाम दलों के नेता बैठक से दूरी बनाते नजर आ रहे हैं. जिसके बाद कई तरह की अटकलें शुरू हो गई हैं. अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने भी अपना रुख स्पष्ट कर दिया है. 


मंगलवार को समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने अखिलेश यादव के बैठक में शामिल होने को लेकर बयान दिया है. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा, 'सपा प्रमुख अखिलेश यादव का अभी तक INDIA गठबंधन की बैठक में जाने का कोई प्लान नहीं है.' उनका ये बयान सियासी अटकलों को हवा दे गया. 



दरअसल, सूत्रों की मानें तो अखिलेश यादव के दिल्ली की बैठक में शामिल होने की संभावना नहीं है. हालांकि सपा के ओर से पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता इस बैठक में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों का दावा है कि अखिलेश यादव बीते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से रुख से काफी नाराज हैं.


Mukhtar Ansari News: 'मुख्तार अंसारी की जान को खतरा, जेल में रची जा रही हत्या की साजिश'- उमर अंसारी का दावा, SC में याचिका दायर


इन नेताओं ने भी बनाई दूरी
दरअसल, टीएमसी की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी INDIA गठबंधन की इस बैठक में शामिल नहीं होंगी. इसके अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली नहीं जाएंगे. सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार तबीयत खराब होने की वजह से दिल्ली नहीं जा रहे हैं. ऐसे में ममता बनर्जी और नीतीश कुमार के बाद अब अखिलेश यादव ने बैठक से दूरी बना ली है.


बता दें कि बीते विधानसभा चुनाव के दौरान सपा और कांग्रेस के बीच खटपट बढ़ गई थी. एमपी चुनाव में सपा ने कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए 5 सीटों की मांग रखी थी. लेकिन कांग्रेस से गठबंधन नहीं हो पाया, जिसके बाद दोनों दलों के ओर से जबरदस्त जुबानी जंग देखने को मिली. अखिलेश यादव कांग्रेस के फैसले से काफी नाराज नजर आए.