Akhilesh Yadav on China: 'चीन से हमें दो तरह का खतरा, भारत सरकार को रहना चाहिए सावधान', अखिलेश यादव का बड़ा बयान
चीन को लेकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, 'चीन से हमेशा आपको खतरा रहेगा. चीन ना केवल आपकी सीमाओं को सिकोड़ रहा है. आप की सीमाओं पर कब्जा कर रहा है.'
Akhilesh Yadav on India China Clash: कोरोना महामारी को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बड़ा बयान दिया है. अखिलेश यादव ने कहा कि यह विषय बड़ा है. जो तस्वीरें दिखा रहे हैं चीन की उसे देखकर हम और आप घबरा जाएंगे तो यह हो सकता है कि सरकार स्पॉन्सर कर रही हो तस्वीरें. सरकारी कोशिश कर रही होगी कि इस तरीके की तस्वीरें दिखाओ जिससे लोग डर जाएं, घबरा जाएं. प्रदेश की जनता और देश की जनता सच जानना चाहती है. जो सच है वह बताया जाए. अगर कोरोना है और पाबंदी लगानी है तो बता दीजिए कोरोना का इलाज कैसे करोगे.
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इन्वेस्टर सम्मिट कार्यक्रम को लेकर भी अखिलेश यादव ने निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'इधर सरकार पता नहीं कौन सा जश्न मनाने की तैयारी में है. यह सरकार जश्न अच्छा मानती है और ऐसा जश्न मनाती है पुराना इनका आप सब कुछ भूल जाओ. इसी सरकार ने एक बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट मीट की थी जिसमें देश के बड़े-बड़े इन्वेस्टर आए थे देश के सबसे बड़े उद्योगपति आए थे और सरकार ने उस समय दावा किया था कि लगभग 5 लाख करोड़ के एमओयू हुए उसके बाद डिफेंस एक्सपो हुआ.'
रिवरफ्रंट को लेकर अखिलेश यादव ने कही ये बात
वहीं रिवरफ्रंट को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के रिवरफ्रंट को लेकर के विचार कुछ और है. रिवरफ्रंट को जहां यह जांच के दायरे में लाते हैं वहीं जब डिफेंस एक्सपो हुआ एयरफोर्स और नेवी के सभी अधिकारियों को रिवरफ्रंट दिया गया था उस पर हेलीकॉप्टर उड़ थे रोइंग हुई थी. तमाम तरीके के जहाज चलाए गए थे. सिर्फ दिखावे के लिए उसको इतने दिन साफ सुथरा चलाया गया. वहीं अब सुनने में आ रहा है कि मुख्यमंत्री खुद तैयार हो गए हैं कि वह भी इन्वेस्टमेंट लेने जा रहे हैं. इसका मतलब यह हुआ है दिल्ली और यूपी की सरकार नाकाम रही है. इन्वेस्टमेंट लाने के लिए तभी इन्हें बार-बार जाना पड़ रहा है.
चीन को लेकर दिया बड़ा बयान
चीन को लेकर अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, 'चीन से हमेशा आपको खतरा रहेगा. चीन ना केवल आपकी सीमाओं को सिकोड़ रहा है. आप की सीमाओं पर कब्जा कर रहा है. उसके साथ साथ आपके बाजार को भी कब्जा कर रहा है. आपके ऊपर 2 तरीके के खतरे हैं. भारत सरकार को सावधान रहना चाहिए चीन से जो नेता जी कहते रहे जो डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जी कहते रहे लेकिन भारतीय जनता पार्टी आपको फिल्म दिखा देगी. इसलिए आपको हम को सावधान रहना पड़ेगा. भारतीय जनता पार्टी की साजिश से, भारतीय जनता पार्टी की षड्यंत्र से, भारतीय जनता पार्टी हमेशा ऐसा करती है जिससे असली मुद्दे से आपका ध्यान हटा सकें.' नगर निकाय चुनाव को लेकर के अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरीके से उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज कराई है उसी तरीके से निकाय चुनाव में भी जीत दर्ज होगी और पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ाएगी.