UP Assembly Election 2022: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) 12 अक्टूबर से उत्तर प्रदेश में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं. एक बार फिर अखिलेश यादव रथ पर सवार होकर यात्रा पर निकलेंगे. इसको लेकर समाजवादी पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पोस्टर जारी किया गया है.


समाजवादी पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक पोस्टर जारी किया गया है. पोस्टर में समाजवादी विजय यात्रा लिखा हुआ है. साथ ही यात्रा की तारीख़ 12 अक्टूबर लिखी हुई है. वहीं 12 अक्टूबर से ही मथुरा वृंदावन से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव भी अपनी यात्रा को शुरू कर रहे हैं. इसे नाम दिया गया है सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा.



बीजेपी की यूथ के सहारे बूथ जीतने की तैयारी


बता दें कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने इस बार यूथ के सहारे बूथ जीतने की तैयारी की है. युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या का दावा है कि उत्तर प्रदेश में इस बार 350 सीटें बीजेपी जीतेगी. बीजेपी ने अपनी जो रणनीति तैयार की है उसके अनुसार यूपी में इस बार सबसे ज्यादा वोटर युवा होगा और इसीलिए पार्टी ने खास फोकस इन्हीं युवा वोटरों पर किया है. जल्द ही वोटर लिस्ट में 18 प्लस वाले नए वोटर का नाम जुड़वाने का भी अभियान युवा मोर्चा शुरू करने जा रहा है. बीजेपी की कोशिश है कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा पार्टी के साथ जोड़ा जाए जिससे 2022 में बीजेपी की जीत की राह आसान हो सके.


यह भी पढ़ें-


Priyanka Gandhi Vadra Arrested: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा गिरफ्तार, सीतापुर में कांग्रेस समर्थकों का विरोध जारी


PM Modi in UP: यूपी चुनाव से पहले पीएम मोदी ने यूपी को दी 75 सौगात, 75 हजार लोगों को घरों की चाबियां सौंपी