Rajasthan Politics: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) गठबंधन मजबूत हो कर उभरा है. वहीं सपा गठबंधन बीजेपी (BJP) के खिलाफ पूरी तरह से हमलावर नजर आ रहा है. इसके अलावा अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकता की राग छेड़ दी है. लेकिन अब ये बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने का प्रयास यूपी के बाद राजस्थान में भी जारी है. शुक्रवार को सामने आई तस्वीरें इसका प्रमाण दे रही है.
दरअसल, बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकसाथ लाने की मुहीम यूपी के बाहर राजस्थान में भी नजर आने लगी है. इसकी झलक शुक्रवार को देखने को मिली. जब चौधरी चरण सिंह की जयंती पर राजस्थान स्थित भरतपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें कांग्रेस सीएम अशोक गहलोत मौजूद थे. लेकिन मुख्यमंत्री के साथ सपा, आरएलडी और आजाद समता पार्टी के नेता एक साथ नजर आए.
मंच पर एकसाथ दिखे ये सभी नेता
इस कार्यक्रम में अशोक गहलोत और सचिन पायलट मौजूद थे. वहीं इनके साथ सपा नेता धर्मेंद्र यादव, जयंत चौधरी और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद मौजूद रहे. हालांकि इस तस्वीर के जरिए बीजेपी के खिलाफ एकता का संदेश देने का पूरा प्रयास किया गया. कार्यक्रम की तस्वीरें कांग्रेस नेता, सपा नेता और जयंत चौधरी ने भी शेयर की. चंद्रशेखर आजाद की मौजूदगी से बीएसपी के लिए राज्य में मुश्किलें बढ़ सकती है.
बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में बीएसपी ने राजस्थान में छह सीट जीती थी. जबकि दलितों को बीएसपी का कोर वोट बैंक माना जाता है. ऐसे में अगर चंद्रशेखर आजाद कांग्रेस के साथ आते हैं तो बीजेपी के खिलाफ दलितों का कुछ वोट कांग्रेस के ओर आ सकता है. दूसरी ओर जयंत चौधरी के जरिए जाट वोटर्स को साधने की कोशिश भी राजस्थान में कांग्रेस कर सकती है. साल 2023 में राजस्थान में विधानसभा चुनाव को देखते हुए ये तस्वीरें खास मानी जा रही हैं.