UP Politics: क्या यूपी में और बड़ा होगा सपा का कुनबा? इन पार्टियों से भी होगा गठबंधन
Lok Sabha Elections: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के साथ गठबंधन में कुछ और दलों के जुड़ने की संभावना है. इसकी चर्चा के पीछे खास वजह मानी जा रही है.
![UP Politics: क्या यूपी में और बड़ा होगा सपा का कुनबा? इन पार्टियों से भी होगा गठबंधन Samajwadi Party Alliance with Aam Aadmi Party and Congress in UP for Lok Sabha Elections UP Politics: क्या यूपी में और बड़ा होगा सपा का कुनबा? इन पार्टियों से भी होगा गठबंधन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/29/204fc89a0f53ca69d47728cbc04f37bf1690601721942369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश में बीजेपी (BJP) गठबंधन यानी एनडीए (NDA) के खिलाफ समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का कुनबा और बड़ा हो सकता है. हालांकि अभी विपक्षी दलों के बैठक के बाद ही आगे की रणनीति तय की जाएगी. लेकिन बीते कुछ दिनों के घटना क्रम के बाद ये चर्चा एक बार फिर से तेज हो गई है कि राज्य में बीजेपी के खिलाफ विपक्षी कुनबा और बड़ा होगा.
दरअसल, राज्यसभा से पूरा मौनसून सत्र के लिए निलंबित होने के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह संसद भवन परिसर में ही धरने प्रदर्शन कर रहे हैं. इस धरना प्रदर्शन में बीजेपी के विरोधी दलों यानी INDIA गठबंधन के तमाम दल संजय सिंह से मिलने और समर्थन देने वहां पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने संजय सिंह से संसद भवन परिसर में मुलाकात की थी. उनके साथ पत्नी डिंपल यादव और पार्टी सांसद एसटी हसन भी थे.
UP Politics: BJP के चुनाव वादे पर यूपी में फोकस, सीएम योगी बड़ा निर्देश, हर परिवार को मिलेगा रोजगार?
पल्लवी पटेल ने की मुलाकात
इस मुलाकात के बाद अपना दल कमेरावादी की नेता और सपा विधायक पल्लवी पटेल ने भी दिल्ली में संजय सिंह से मुलाकात की है. पल्लवी पटेल ने इस मुलाकात की तस्वीर अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की है. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "भारतीय संसद के क्रांतिकारी सांसद संजय सिंह से आज दिल्ली में भेंट हुई." संजय सिंह यूपी में आम आदमी पार्टी के प्रभारी हैं. इस मुलाकात के बाद चर्चा शुरू हो गई कि क्या अब यूपी में लोकसभा चुनाव से पहले सपा का कुनबा और बड़ा होगा.
गौरतलब है कि अभी सपा गठबंधन में अपना दल कमेरावादी और आरएलडी हैं, जबकि भीम आर्मी का भी गठबंधन को समर्थन है. लेकिन विपक्षी दलों यानी INDIA की हो रही बैठकों के बाद माना जा रहा है कि राज्य में सपा गठबंधन भी इसकी हिस्सा हो सकता है. हालांकि अभी आने वाले कुछ दिनों से इसको लेकर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. बता दें कि कुछ महीने पहले ही अखिलेश यादव ने कहा था कि पार्टी अब लोकसभा चुनाव से पहले किसी और दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी, अपने गठबंधन के सहयोगी दलों के साथ ही सामंजस्य बैठाकर चुनाव लड़ेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)