UP News: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक बीते कुछ दिनों से अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं. लेकिन अब एक सपा विधायक की तस्वीर ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के लिए टेंशन बढ़ा दी है. दरअसल, अमेठी (Amethi) से सपा विधायक और गायत्री प्रजापति (Gayatri Prajapati) की पत्नी महाराजी देवी (Maharaji Devi) की तस्वीरों ने राज्य में सियासी हलचल तेज कर दी है. 


सपा विधायक महाराजी देवी बीते दिनों अमेठी की सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी साथ नजर आईं थीं. जिसकी तस्वीरें सामने आते ही सियासी हलचल तेज हो गई. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी तब अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर थीं. इस दौरान उन्होंने खिचड़ी भोज का आयोजन किया था. जिसमें अमेठी से सपा विधायक महाराजी देवी नजर आईं. जिसकी तस्वीरें समाजवादी पार्टी ने भी शेयर की हैं. 






Watch: 'तुलसीदास दूषित मानसिकता के कवि थे', सपा विधायक का आपत्तिजनक बयान


सपा ने शेयर की तस्वीरें
सपा ने बीजेपी सांसद के साथ तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, "BJP ने गायत्री प्रजापति को पहले तो खूब बदनाम किया गायत्री प्रजापति के बारे में ना जाने क्या क्या मंच से कहा गया. अब उन्हीं पिछड़े गायत्री प्रजापति की पत्नी को भाजपा की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने मंच पर बिठा रही हैं क्योंकि जानती हैं बिना पिछड़े वोटों के चुनाव नहीं जीत सकती."


बता दें कि महाराजी देवी 2022 में सपा के टिकट पर अमेठी से चुनाव जीत कर विधायक बनी हैं. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी संजय सिंह को करीब 10 वोटों के अंतर से हराया था. उनके पति गाजत्री प्रजापति इस सीट पर पहले विधायक थे. इस चुनाव में सपा ने उनकी पत्नी को अपना उम्मीदवार बनाया था. हालांकि गायत्री प्रजापति सपा सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.