UP News: लोकसभा चुनाव के बाद अब समाजवादी पार्टी खुलकर अपनी रणनीतियों के साथ काम कर रही है. बीते चुनाव के दौरान शुरू से ही अखिलेश यादव एक नए अंदाज में नजर आए हैं. सपा प्रमुख का वही अंदाज एक बार फिर से 18वीं लोकसभा के संसद सत्र के पहले दिन भी देखने को मिला. उनके साथ ही सपा के अन्य सांसदों का भी वही अंदाज दिखा.


जब सपा के सांसद अखिलेश यादव के साथ सत्र में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे उस वक्त सभी एक ही ड्रेस में नजर आए. बस अखिलेश यादव के कंधे पर गमछा था जो फिर से चुनाव की याद दिला रहा था. दरअसल, लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान जब अखिलेश यादव ने पश्चिमी यूपी से प्रचार अभियान की शुरूआत की थी, तब उन्होंने अपना अंदाज बदला था.


संसद पहुंचे अवधेश प्रसाद ने दी पहली प्रतिक्रिया, अयोध्या पर किया बड़ा खुलासा


चुनाव प्रचार से संसद सत्र तक
इस दौरान अखिलेश यादव अपने कंधे पर गमछे के साथ नजर आए थे. इस बाद अगले दो चरणों के चुनाव प्रचार के दौरान वह इसी तरह प्रचार करते हुए देखे गए. जब लखनऊ में चुनाव प्रचार के दौरान प्रेस काफ्रेंस होती थी या कई अन्य मौकों पर अखिलेश यादव इसी अंदाज में नजर आए थे. अब उनका ऐसा ही अंदाज सोमवार को संसद सत्र के पहले दिन देखने को मिला.


हालांकि अखिलेश यादव के साथ सभी सपा के साथ नजर आए. अखिलेश यादव के ठीक बगल में फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद पासी नजर आए. अवधेश प्रसाद और अखिलेश यादव सत्र के दौरान संसद में भी एक साथ बैठे हुए दिखाई दिए. उनके बगल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी बैठे हुए थे.


बता दें कि जब अखिलेश यादव संसद सत्र में हिस्सा लेने जा रहे थे उस दौरान उनके साथ डिंपल यादव, राम गोपाल यादव और अन्य सपा के सांसद भी दिखे. संसद सत्र में हिस्सा लेने से पहले विपक्ष की एकजुटता भी नजर आई और सभी विपक्षी सांसद एकत्र हुए.