UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की बात अब तय हो गई है. सूत्रों का दावा है कि कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सूत्रों का दावा है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी सपा प्रमुख अखिलेश यादव से फोन पर बात की है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कांग्रेस किन सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सपा-कांग्रेस के गठबंधन में प्रियंका गांधी का अहम रोल माना जा रहा है.


आज शाम 5 फार्च्यून होटल में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस होगी जिसमे कांग्रेस की तरफ से राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय उपस्थित रहेंगे वहीं सपा की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल शामिल होंगे. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सपा-कांग्रेस के गठबंधन को लेकर अटकलें थी कि सपा-कांग्रेस में सीट शेयरिंग को लेकर बात नहीं बन रही है. हालांकि अब स्थित साफ होती दिख रही है कि यूपी में सपा-कांग्रेस का गठबंधन तय है.


सपा यूपी की 31 सीटों पर उतारे प्रत्याशी


यूपी में सपा-कांग्रेस के गठबंधन की स्थिति शाम 5 बजे साफ हो जाएगी और माना जा रहा है कि इसकी ऑफिशियल घोषणा हो सकती है. हालांकि सपा ने पहले ही यूपी की 31 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. अब देखना ये है कि सपा द्वारा घोषणा की गई इन सीटों में से कितनी सीटों पर कांग्रेस अपनी दावेदारी पेश करेगी. इसका एलान आज शाम तक हो सकता है.


राहुल गांधी की यात्रा में शामिल नहीं हुई सपा


बता दें कि सपा ने वाराणसी सीट से सुरेंद्र सिंह पटेल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. यह सीट कांग्रेस की माना जाती है और इस पर कांग्रेस यूपी अध्यक्ष अजय राय चुनाव लड़ते हैं. यूपी में सपा-कांग्रेस के गठबंधन को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिए जाने तक उनकी पार्टी राहुल गांधी की न्याय यात्रा में हिस्सा नहीं लेगी. अखिलेश के इस बयान के बाद सपा राहुल गांधी की यात्रा में शामिल नहीं हुई थी.


SP-Congress Alliance:17 सीटों पर डील सपा-कांग्रेस डील फाइनल, इस सीट पर हुआ बदलाव, आज शाम हो सकता है एलान