UP By-election 2024: यूपी में इंडिया गठबंधन ने लोकसभा चुनाव में जैसा प्रदर्शन किया है उससे समाजवादी पार्टी और कांग्रेस दोनों ही बेहद उत्साहित है. लोकसभा के बाद अब सबकी नजरें प्रदेश की दस सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर लगी हुई है. बताया जा रहा है कि सपा कांग्रेस के साथ मिलकर उपचुनाव लड़ सकती है. इसके लिए दोनों दलों को शीर्ष नेताओं में बातचीत भी हो गई है.


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी और कांग्रेस यूपी उपचुनाव भी गठबंधन में लड़ सकते हैं. संसद सत्र के बाद एक बार फिर से दोनों दलों नेता मिलेंगे, जिसके बाद इस फैसले पर आखिरी मुहर लग सकती है. खबरों के मुताबिक़ सपा कांग्रेस को यूपी में सीटें देने को तैयार है लेकिन इसके लिए कांग्रेस को भी बड़ा दिल दिखाना होगा. 


हरियाणा-महाराष्ट्र में सपा को सीट देगी कांग्रेस
कांग्रेस को महाराष्ट्र और हरियाणा जैसे राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी के साथ सीटें शेयर करनी पड़ सकती है. इसके तहत कांग्रेस इन दोनों राज्यों में सपा के साथ सीट शेयर करेगी. हालांकि अभी तक इस बात को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है कि सपा यूपी की दस में से कितनी सीटें कांग्रेस को देगी. लेकिन, उपचुनाव को लेकर दोनों दलों के बीच बातचीत शुरू हो गई है. 


उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इनमें करहल, मिल्कीपुर, कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, मीरापुर, फूलपुर, मझवा और सीसामऊ सीटें शामिल हैं. इन दस सीटों में से नौ सीटें विधायकों के सांसद बन जाने के बाद खाली हुई हैं तो वहीं एक सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी को सात साल की सजा मिलने के बाद खाली हुई है.


इन दस सीटों में से 5 सीटें अभी तक समाजवादी पार्टी के खाते में थी, जबकि तीन सीटों पर बीजेपी और एक-एक सीट पर बीजेपी की सहयोगी आरएलडी और निषाद पार्टी का कब्जा था. यूपी उपचुनाव में कांग्रेस और सपा के गठबंधन रहने से बीजेपी को नुक़सान हो चुका है. दो लड़कों की इस जोड़ी ने इस बार लोकसभा में बीजेपी को बुरी तरह शिकस्त दी है. 


Bundelkhand Expressway पर बनेगा यूपी का सबसे लंबा सोलर पार्क, 450 मेगावाट बिजली का होगा उत्पादन