UP Politics: बिखरा विपक्ष, कांग्रेस, BSP और BJP के लिए भी बढ़ी चुनौती, सभी VIP सीटों पर सपा का बड़ा एलान
Lok Sabha Elections: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बयान के बाद अब सपा नेता ने वीआईपी (VIP) सीटों को लेकर बड़ा एलान किया है.
UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नेहरू-गांधी परिवार का गढ़ रहे अमेठी (Amethi) क्षेत्र से अगले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में पार्टी का उम्मीदवार उतारने के संकेत दिये थे. लेकिन अब सपा नेता आईपी सिंह (IP Singh) ने बड़ा एलान किया है.
अमेठी के दौरे पर गये अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में कहा, ''अमेठी में ग़रीब महिलाओं की दुर्दशा देखकर मन बहुत दुखी हुआ. यहां हमेशा वीआईपी जीते और हारे हैं, फिर भी यहां ऐसा हाल है तो बाकी प्रदेश का क्या कहना. अगली बार अमेठी बड़े लोगों को नहीं बड़े दिलवाले लोगों को चुनेगा. सपा अमेठी की दरिद्रता को मिटाने का संकल्प उठाती है.''
सपा नेता का दावा
इसके बाद अब सपा नेता ने कहा है, "जो सीटें वर्षों से ‘वीआईपी’ बनी हुई हैं अब हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव ने स्पष्ट कर दिया है कि अब वहाँ भी समाजवादी का परचम बुलंद होगा. सपा अकेली ऐसी पार्टी है जिसमें भाजपा से लोहा लेने की दम-खम है और जो राष्ट्र को एक सार्थक विकल्प दे पाने में सक्षम है."
आईपी सिंह ने इससे पहले कहा, "कांग्रेस हो या भाजपा, यह दोनों ही दल हमेशा क्षेत्रीय दलों के विरोधी रहे हैं. तेलंगाना में राहुल श्री KCR के खिलाफ बोले, महाराष्ट्र में सावरकर पर बयान देकर श्री उद्धव जी को असहज किया,यूपी में समाजवाद पर ही सवाल उठा दिये. राहुल करना क्या चाहते हैं?
भारत जोड़ना या विपक्ष तोड़ना?"
गौरतलब है कि अमेठी लोकसभा क्षेत्र अर्से से नेहरू-गांधी परिवार का गढ़ माना जाता रहा है. सपा यहां से अपना प्रत्याशी खड़ा करने से परहेज करती रही है. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर भाजपा नेता और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को पराजित करके कांग्रेस का वर्चस्व तोड़ा था. लेकिन अब सपा के एलान से कांग्रेस, बीएसपी और बीजेपी के लिए नई चुनौती बढ़ गई है.