UP Politics News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने उत्तर प्रदेश के पांच जिलों के लिए नए जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी है. सपा ने सोमवार को नाम की घोषणा की. इन जिलों में लखनऊ (Lucknow), मिर्जापुर, बदायूं, रायबरेली और गोरखपुर (Gorakhpur) शामिल हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) द्वारा इन नामों को मंजूरी दिए जाने के बाद आधिकारिक बयान जारी किया गया है. चुने गए जिलाध्यक्षों को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल (Naresh Uttam Patel) ने नई जिम्मेदारी भी सौंप दी है. उन्हें नई कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं.


लखनऊ के लिए सपा ने जय सिंह 'जयंत' पर भरोसा जताया जबकि मिर्जापुर जिले की जिम्मेदारी देवी प्रसाद चौधरी को दी गई है. इसके अलावा बदायूं जिले के लिए आशीष यादव और रायबरेली के लिए इंजीनियर वीरेंद्र का चुनाव किया गया है. जबकि बृजेश कुमार गौतम को गोरखपुर जिले का जिलाध्यक्ष चुना गया है. बता दें कि जय सिंह को पहले भी जिला अध्यक्ष बनाया गया था.



नरेश उत्तम पटेल ने जारी की लिस्ट
पार्टी की ओर से आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिस्ट शेयर किया गया है. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की ओर से जारी लिस्ट में कहा गया है, 'नामित जिला अध्यक्षों से अपेक्षा की जाती है कि जिला कार्यकारिणी गठित कर प्रस्तावित कमेटी अनुमोदन के लिए 15 दिन के अंदर प्रदेश कार्यालय को भेजें.' जिलाध्यक्षों के लिस्ट वाली चिट्ठी सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव, नामित जिलाध्यक्षों, पांचों जिलों के सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व जिलाध्यक्ष और अन्य प्रमुख नेताओं को भेजा गया है. इसके अलावा अखिलेश यादव के निजी सचिव को भी सूची भेजी गई है.


ये भी पढ़ें-


Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद की बहन का आरोप- योगी के इस मंत्री की पत्नी ने रची उमेश पाल हत्याकांड की साजिश