UP Election 2022: समाजवादी पार्टी ने ट्विटर के ज़रिये किया समाजवादी कैंटीन का प्रचार, कहा- मिलेगी गरीब, श्रमिकों और बेघरों को सहायता
समाजवादी पार्टी हो या आम आदमी पार्टी सब नयी-नयी योजनायें लाकर जनता को लुभा रहे हैं. समाजवादी पार्टी ने भी अपने ट्विटर के जरिए यह बताया है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी कैंटीन खोली जाएगी.आइये जानते हैं
UP Election 2022: जैसा कि मालूम है उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से होने जा रहे हैं. ऐसे में सब राजनीतिक पार्टियां अलग-अलग योजनाएं देकर जनता को लुभाने की कोशिश कर रही हैं. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी ने भी अपने ट्विटर के जरिए यह बताया है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी कैंटीन खोली जाएगी.
राजनीतिक पार्टियां जमकर कर रही हैं डिजिटल माध्यमों का उपयोग
राजनीतिक पार्टियां चुनाव नज़दीक आने पर नई-नई योजनायें लाकर जनता को वोट देने के लिए अपनी ओर आकर्षित करती हैं. समाजवादी पार्टी हो या आम आदमी पार्टी, सब एक से बढ़कर एक नयी योजना बता कर लोगों को अपनी और आने का न्यौता दे रहें है. जहां कोरोना के चलते रैलियों और प्रचार-प्रसार पर रोक लगी हुई है तो प्रत्येक पार्टी प्रचार के लिए डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल कर रही हैं
सपा ने ट्विटर के जरिये समाजवादी कैंटीन का किया प्रचार
समाजवादी पार्टी ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा है कि-सपा का संकल्प. समाजवादी कैंटीन एवं समाजवादी थाली से गरीब श्रमिकों, बेरोजगारों, बेघरों को मिलेगी सहायता. समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक फोटो भी डाला जिसमे लिखा है कि “22 में साइकिल”
सपा का संकल्प
समाजवादी कैंटीन एवं समाजवादी थाली से गरीब श्रमिकों, बेरोजगारों, बेघरों को मिलेगी सहायता। pic.twitter.com/yfhXDYvRr1
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 29, 2022 " title="
सपा का संकल्प
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 29, 2022
समाजवादी कैंटीन एवं समाजवादी थाली से गरीब श्रमिकों, बेरोजगारों, बेघरों को मिलेगी सहायता। pic.twitter.com/yfhXDYvRr1
उनके मुताबिक उत्तर प्रदेश में समाजवादी कैंटीन एवं किराना स्टोर स्थापित किये जायेंगे जहां गरीब, श्रमिकों, राजगीरों, बेघरों को सब्सिडाइज्ड दरों पर राशन एवं अन्य ज़रूरी चीज़ें मिल सकेंगी. इन कैंटीनों में 10 रूपए में समाजवादी थाली की व्यवस्था की जाएगी. इस योजना का लक्ष्य राज्य से भूख की समस्या को मिटाना है.
यह भी पढ़ें:-