UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने पांच प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. हालांकि, इन पांच नामों का औपचारिक एलान कल किया जाएगा. दरअसल, कल मकर सक्रांति है और इसीलिए पार्टी ने आज खरमास में लिस्ट जारी नहीं की है.



  • गाजियाबाद की साहिबाबाद विधानसभा सीट से अमरपाल शर्मा को मिला पार्टी का टिकट

  • मीरापुर से चंदन गुर्जर को टिकट मिला

  • साहिबाबाद से अमर पाल शर्मा को टिकट

  • किठौर मेरठ से शाहिद मंजूर को टिकट

  • खतौली विधानसभा से रूपेश सैनी को टिकट


पंकज मलिक को यहां से मिलेगी टिकट


पंकज मलिक को मुजफ्फरनगर के चरथावल से समाजवादी पार्टी टिकट दे रही है उन्हें इन सभी को सिंबल भी दे दिया गया है. हालांकि आधिकारिक घोषणा कल पार्टी करेगी. क्योंकि कल मकर सक्रांति है और इसीलिए पार्टी ने आज खरमास में लिस्ट जारी नहीं की है.


कल लिस्ट जारी करेगी


जयंत चौधरी के साथ आज अखिलेश यादव की फोन पर बात हुई है. एक सीट पर पेंच फंसा था वह भी फाइनल हो गया है. अब कल सुबह लिस्ट जारी होगी। इसके अलावा पहले चरण में जिन जिन सीटों पर चुनाव होना, उनमें से कुछ लोगों को सिंबल भी सपा ने दे दिया है.


ये भी पढे़ं-


UP Election 2022: इस्तीफे के बाद विधायक मुकेश वर्मा का बड़ा दावा, बोले- 100 MLA संपर्क में, BJP को रोज लगेगा इंजेक्शन


UP Election 2022: 'योगी जहां से सांसद हैं, वहां से लड़ने लायक नहीं रहे', अयोध्या से चुनाव लड़ने की खबर पर SP का तंज