UP MLC Election 2022: विधान परिषद चुनाव के लिए सपा ने 5 जिलों में किया कैंडिडेट्स का एलान, डॉ. कफील खान को मिली यह सीट
उत्तर प्रदेश में विधान परिषद चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) ने पांच जिलों के प्रत्याशियों का एलान कर दिया है.
UP MLC Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने पांच जिलों के प्रत्याशियों का एलान कर दिया है. सपा ने एमएलसी चुनाव के लिए गोंडा, देवरिया, बलिया, गाजीपुर, सीतापुर से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. डॉ कफील खान (DR. Kafeel Khan), देवरिया से सपा के उम्मीदवार घोषित किए गए हैं.
निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, उच्च सदन की 36 सीटें 35 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों में फैली हुई है, जहां नौ अप्रैल को एक साथ मतदान होगा और 12 अप्रैल को मतगणना होगी. स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से जीते सदस्यों का कार्यकाल पिछले सात मार्च को समाप्त हो गया था.
फिलहाल 37 सीटें हैं खाली
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की 100 सदस्यीय विधान परिषद में वर्तमान में बीजेपी के 35 सदस्य, सपा के 17 और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के चार सदस्य हैं. उत्तर प्रदेश विधान परिषद में कांग्रेस, अपना दल (सोनेलाल) और निषाद पार्टी के एक-एक सदस्य हैं. फिलहाल 37 सीटें खाली हैं.
इस चुनाव में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत के सदस्य और प्रखंड प्रमुख, जिला पंचायत के सदस्य और अध्यक्ष, नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद और नगर निगमों के पार्षद तथा अध्यक्ष मतदाता होंगे और इनके अलावा विधायक और सांसद अपने मत का प्रयोग करते हैं.
यह भी पढ़ें:
Holi 2022: होली के मद्देनजर जुमे की नमाज का वक्त बदलने की इस संगठन ने की अपील, लखनऊ की 22 मस्जिदों ने मानी बात