UP Bypoll Election 2024: उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर जारी मतदान के बीच समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं से खास अपील की है. इसको लेकर समाजवादी पार्टी की तरफ से अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल एक्स (पहले ट्विटर) से एक पोस्ट शेयर किया गया है. 


सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा गया है कि "समाजवादी पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील है कि मतदान खत्म होने बाद ईवीएम सील होने तक और उसके बाद जब तक ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम तक नहीं पहुंच जाता है, तब तक आप उसकी निगरानी करें." 






'स्ट्रॉन्ग रूम तक छोड़कर आएं EVM'
इस पोस्ट में आगे लिखा गया है, "मतदान खत्म होने के बाद जिस गाड़ी पर ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम जाता है, आप लोग (सपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी) उस गाड़ी के पीछे- पीछे जाकर स्ट्रॉन्ग रूम तक छोड़ कर आए."


इसमें आगे कहा गया है, "इसके साथ ही पार्टी के पोलिंग एजेंट पीठासीन अधिकारी से फॉर्म 17 ग (भाग-1) जरूर हासिल करें और उसे निर्वाचन अभिकर्ता को उपलब्ध कराएं."


23 नवंबर को आएंगे रिजल्ट
बता दें, आज उत्तर प्रदेश की कुंदरकी, खैर, फूलपुर, मीरापुर, सीसामऊ, करहल, कटेहरी, मझवां और गाजियाबाद विधानसभा सीट पर उपचुनाव है. इनमें से पांच सीटों पर सपा का जबकि चार सीटों पर बीजेपी का कब्जा था. 


मतदान से पहले और आज अखिलेश यादव समेत सपा के कई बड़े नेताओं ने प्रशासन के जरिये मतदान में धांधली के आरोप लगाए हैं. सभी 9 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी.


ये भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव: 'सपा सिर्फ गुंडों, माफियाओं, दंगाइयों और हत्यारों की फौज'- केशव प्रसाद मौर्य