UP Politics: उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर 05 सितंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है. इससे पहले समाजवादी पार्टी ने घोसी उपचुनाव के लिए सभी विपक्षी दलों से उनका समर्थन करने की अपील की है. समाजवादी पार्टी की ओर जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि घोसी उपचुनाव में लोकतंत्र की रक्षा के लिए सभी विपक्षी दल समाजवादी पार्टी का सहयोग करें.  समाजवादी पार्टी ने अपने लेटर में कहा कि सत्ता पक्ष इस उपचुनाव में हर तरह के हथकंडे अपनाएगा इसलिए सभी विपक्षी साथी इस चुनाव में एकजुटता दिखाएं.


वहीं इसके पहले कांग्रेस ने घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है. कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार का समर्थन किया है. कांग्रेस पार्टी की ओर से सपा के समर्थन को चिट्ठी जारी कर दी है. कांग्रेस की ओर से जारी किए गए लैटर में कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी ने घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी उम्मीदवार सुधाकर सिंह को समर्थन देने का एलान किया है. कांग्रेस की ओर से जारी समर्थन लैटर में लिखा गया है कि समाजवादी पार्टी इंडियन नेशनल डेवलेपमेन्टल इंक्लूसिव एलाइंस (इंडिया) का हिस्सा है. इसलिए कांग्रेस 5 सितम्बर, 2023 को उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन देने का ऐलान करती है.


दारासिंह चौहान के बीजेपी में शामिल होने से खाली हुई घोसी सीट


बता दें कि घोसी विधानसभा सीट, समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दारासिंह चौहान के बीजेपी में शामिल होने के बाद खाली हो गई थी. पिछले दिनों दारासिंह चौहान बीजेपी में शामिल हो गए थे. अब इस सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. बीजेपी ने जहां पूर्व विधायक दारासिंह चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं समाजवादी पार्टी ने पूर्व विधायक सुधाकर सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस और बीएसपी ने अपने उम्मीदवार इस उपचुनाव में नहीं उतारे हैं.


ये भी पढ़ें:


Ghosi Bypoll 2023: घोसी उपुचनाव को लेकर कांग्रेस का बड़ा फैसला, इस पार्टी का करेगी समर्थन, अजय राय ने जारी की चिट्ठी