Uttar Pradesh Zila Panchayat Chairperson Election 2021: यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के ठीक पहले आज समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचा. एमएलसी उदयवीर सिंह के साथ मैनपुरी के 17 जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन आयोग गए और अपना ज्ञापन सौंपा. समाजवादी पार्टी ने जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग में शिकायत की है. इसमे मैनपुरी के अध्यक्ष पद के निर्वाचन में जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा सत्ता पक्ष के लिए अभियान चलाने का आरोप लगाया गया है.


उदयवीर सिंह ने बताया कि कल होने वाले चुनाव को लेकर प्रशासन का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. समाजवादी पार्टी के सदस्यों पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है. उदयवीर सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रशासन की मदद से चुनाव जीतना चाह रही है. इसके लिए लोकतांत्रिक व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रही. जब ऐसे ही चुनाव करवाने थे तो सरकार प्रशासक क्यों नहीं बैठा देती.


भाजपा के लिए वोट डालने का दबाव बनाया जा रहा है- उदयवीर सिंह


सिंह ने कहा कि मैनपुरी में 28 सदस्य हैं जिसमे से 17 यहां आए. समझा जा सकता है कि क्या हालात हैं वहां. भाजपा प्रत्याशी और वरिष्ठ भाजपा नेता प्रशासन और पुलिस की मदद से चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर रहे हैं. सदस्यों को डरा धमकाकर भाजपा के लिए वोट डालने का दबाव बनाया जा रहा है. जिला पंचायत सदस्य नीरज कुमार उर्फ राजेश खटीक पर 2015-16 की घटना दिखाकर 26 जून को फर्जी एफआईआर कर दी. सपा ने मांग की है कि आयोग सुनिश्चित करे कि सभी सदस्य मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाल सकें.


ये भी पढ़ें.


काम नहीं तो अस्पताल ने गर्भवती नर्स को निकाला, सरकारी आवास खाली करने को कहा