Samajwadi Party on Gulab Devi Statement: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री गुलाब देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफों के पुल बांधते हुए एक बयान जारी किया था, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी को भगवान का अवतार बता दिया था. शिक्षा मंत्री के इस बयान को विपक्षी पार्टियों ने अब उछाल दिया है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने एक ट्वीट कर बीजेपी सरकार में मंत्री गुलाब देवी पर हमला बोला है. ट्वीट में लिखा है, 'शर्म आती है कि भाजपा सरकार में ऐसे ऐसे मंत्री हैं.'


दरअसल, समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से गुलाब देवी का यह बयान पोस्ट किया गया है. कैप्शन में लिखा है, 'शर्म आती है कि थाली बजाना और दीया बाती जलवाकर देश को गुमराह करने वाली शर्मनाक घटनाओं को ये उपलब्धि बता रहीं हैं. भाजपाइयों ने इस देश की जनता को मूर्ख बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. जनता सच्चाई खुद देखे और समझे,'



यह भी पढ़ें: UP Politics: 'असली यादव देश के, बचे कुछ अखिलेश के', निरहुआ के बयान का जबरदस्त विरोध, समर्थक बोले- 'माफी मांगें'


सपा सांसद बर्क ने भी साधा था निशाना
वहीं, संभल से समाजवादी पार्टी सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने भी बीते दिन गुलाब देवी के इस बयान पर पलटवार किया था. उन्होंने कहा था कि अगर शिक्षा मंत्री के अनुसार, पीएम मोदी भगवान के अवतार हैं तो फिर वह राजनीति में क्या कर रहे हैं? बर्क का कहना था की प्रधानमंत्री को तो इस्तीफा दे देना चाहिए और अपनी पूजा-पाठ करानी चाहिए. 


प्रधानमंत्री को लेकर क्या था मंत्री गुलाब देवी का बयान?
दरअसल, बुधवार 26 अक्टूबर को यूपी की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी चंदौसी विधानसभा क्षेत्र पहुंची थीं और वहां पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने पीएम मोदी की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि पीएम एक अवतार के रूप में धरती पर आए हैं. उनकी प्रतिभा असाधारण है. देश में अभी तक कोई नहीं है, जो उनका मुकाबला कर सके. इसके अलावा, गुलाब देवी ने कहा कि मोदी चाहें तो जीवन भर प्रधानमंत्री बनकर रह सकते हैं. वह जो चाहते हैं करवा देते हैं. जनता उनकी बात सुनती है. पीएम जब चाहते हैं थाली पिटवा देते हैं, जब चाहते हैं घंटे बजवा देते हैं. इससे बड़ी मान्यता क्या होगी?