'जनता को पता चल गया असली रामभक्त कौन?', फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने BJP को घेरा
Awadhesh Prasad: राम मंदिर का जिक्र करते हुए फैजाबाद सीट से नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद ने बीजेपी को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण अभी पूरी नहीं हुआ है पानी भी टपकने लगा.
!['जनता को पता चल गया असली रामभक्त कौन?', फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने BJP को घेरा Samajwadi party ayodhya MP Awadhesh Prasad target bjp over who is real ram bhakt ram mandir 'जनता को पता चल गया असली रामभक्त कौन?', फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने BJP को घेरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/27/6a41be3d96e8cb1b1e2498771766f29d1719494810594664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Awadhesh Prasad On Ram Mandir: लोकसभा चुनाव के बाद से ही उत्तर प्रदेश की फैजाबाद सीट चर्चाओं में है. इसके साथ ही यहां से जीतकर आए समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद भी सुर्खियों में हैं. वहीं अब अवधेश प्रसाद ने राम मंदिर को लेकर बीजेपी पर जोरदार प्रहार किया है. बीजेपी की तरफ से राम मंदिर निर्माण का क्रेडिट लेने पर उन्होंने जबरदस्त तरीके से पलटवार किया है और सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी जिक्र किया.
फैजाबाद सीट से नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर का बनने का निर्णय दे दिया, अब कोई भी सरकार होती सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करना पड़ता, मंदिर बनता, लेकिन ये (बीजेपी) वाले बेवजह क्रेडिट ले रहे हैं और मंदिर भी अभी अधूरा है.
View this post on Instagram
'बीजेपी का घमंड टूटा'
अवधेश प्रसाद ने आगे कहा कि मंदिर के छत से पानी टपकने भी लगा. तो ये उनका घमंड था और उनका घमंड टूटा भी है और जनता को सही बात पता चल गया कि कौन राम का असल राम भक्त है. इसमें कोई सबूत की जरूरत नहीं है, ये साबित हो गया.
राम का असली भक्त कौन?
बता दें कि राम मंदिर के निर्माण के बाद पहला लोकसभा चुनाव हुआ और इस चुनाव में बीजेपी को अयोध्या में हार मिली, जिसको लेकर अयोध्या से सांसद चुने गए अवधेश प्रसाद ने बीजेपी को आड़े हाथ लिया और कहा कि जनता को पता चल गया कि कौन राम का असल भक्त है.
पहली बारिश में चूने लगा पानी
पहली ही बारिश में राम मंदिर का छत से पानी टपकने लगा है. जिसकी पुष्टि खुद राम मंदिर ट्रस्ट ने की है. इस मुद्दे पर बात करते हुए सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि लोग कह रहे हैं कि राम मंदिर की छत टपकने लगी है, तो उनको यानी बीजेपी का घमंड टूटा है.
ये भी पढ़ें: Lucknow: सीएम योगी के आदेश पर कुकरैल नदी का हो कायकल्प, साबरमती की तर्ज पर बनेगा रिवर फ्रंट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)