UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता और रामपुर (Rampur) विधायक आजम खान (Azam Khan) को लेकर अब सियासत तेज हो गई है. दरअसल, बीते दिनों सपा नेता पर यूपी पुलिस (UP Police) ने एक और केस (FIR) दर्ज किया है. जिसके बाद अब उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम खान (Abdullah Azam Khan) ने पुलिस को चेतावनी दी है.


सपा विधायक आजम खान के खिलाफ यूपी पुलिस ने एक नया केस दर्ज किया है. केस दर्ज होने के बाद अब सियासत भी तेज हो गई है. इस मामले में सपा विधायक के बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने भी बयान दिया है. उन्होंने अपने बयान में प्रशासन को चेतावनी देते हुए चार दिन में केस वापस लेने के लिए कहा है. वहीं अगर अब्दुल्ला आजम ने केस वापस ना होने पर सड़को पर भी उतरने की बात कही है. 


UP Politics: अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर फोड़ा हार का ठीकरा, तो ओपी राजभर के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने साधा निशाना


ट्वीट कर कही ये बात
आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने अपने ट्वीट में लिखा, "एक इंसान जो अभी जिंदगी और मौत की जंग लड़कर अस्पताल से आया हो और घर तक से निकलना जिसका माना हो उसने बीमारी की हालत में भैंस और बकरी चोरी के गवाहों को धमका लिया. कमाल है निजाम और कमाल है उसको चलाने वाले. आजादी के अमृत महोत्सव  की सबको बधाई."


आजम खान के बेटे ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अब खामोश बैठे, तो फिर किसी और का नंबर आएगा. इस बार लड़ाई लड़नी ही होगी. इस दौरान अब्दुल्ला आजम केस दर्ज होने के बाद रामपुर एसपी से भी मिलने गए थे. एसपी से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा था कि जो आदमी 20 दिन से मेदांता हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा हो. अगर कानून बचा ही नहीं है तो बता दें कि कानून नहीं है. कह दें कि आपको जेल से नहीं निकलने देना है और इस जिले को बर्बाद कर देना है, पूरे परिवार को खत्म कर दें, क्या जरूरत है.


ये भी पढ़ें-


Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी के घर छापेमारी पर ओम प्रकाश राजभर ने उठाए सवाल, कहा- सत्ता में बैठे लोगों के घर क्यों नहीं जाती ED