UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के महासचिव आजम खान के जौहर ट्रस्ट की लीज को निरस्त कर दिया है. जिसके बाद रामपुर में आजम खान के दारुल अवाम दफ्तर और रामपुर पब्लिक स्कूल पर ताला लग सकता है, क्योंकि सरकार ने लीज निरस्त कर संपत्ति वापस माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को देने का फ़ैसला लिया है.
दरअसल बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने आज़म खान की शिकायत करते हुए आरोप लगाया था कि आजम खान ने लीज के नियम शर्तों का उल्लंघन किया. उन्होंने लीज पर ली गई जगह पर समाजवादी पार्टी का कार्यालय बना रखा है और अपना निजी स्कूल रामपुर पब्लिक स्कूल संचालित कर रखा है, जबकि इस संपत्ति पर यूनिवर्सिटी बनाने के लिए कार्यालय बनाने के लिए संपत्ति लीज पर ली थी.
आकाश सक्सेना की शिकायत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर जिला प्रशासन रामपुर ने मामले की जांच की थी, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आज कैबिनेट ने लीज को रद्द कर संपत्ति वापस शिक्षा विभाग को देने का निर्णय लिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट के फैसले के बाद रामपुर में आज़म खान के समर्थकों और समाजवादी पार्टी के नेताओं में मायूसी है, तो वहीं बीजेपी नेताओं में खुशी की लहर देखी जा रही है.
सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग करने पर हुई कार्यवाही
रामपुर से बीजेपी सांसद घनश्याम सिंह लोधी का कहना है कि 'सरकार की संपत्ति सरकार के कब्जे में आ जाएगी, सपा नेता आजम खान ने नियम और शर्तों का उल्लंघन किया है, इसलिए उनके जोहर ट्रस्ट की लीज को योगी सरकार ने निरस्त कर अच्छा काम किया है. सरकार की संपत्ति का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए, आजम खान ने सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग किया है, इसलिए उन पर कार्यवाही हो रही है.'
इस मामले में रामपुर के लोगों का कहना है कि आजम खान ने जैसा किया है वैसा उन्हें भुगतना पड़ रहा है. उनका कहना है कि आजम खान ने सपा सरकार के समय बहुत अत्याचार किए थे, इसलिए कानून उन्हें सजा दे रहा है. योगी सरकार ने जो फैसला लिया है वह ठीक है, हम उसका स्वागत करते हैं.
लगातार बढ़ रही आजम परिवार की मुश्किलें
बता दें कि 18 अक्टूबर को रामपुर की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट ने आजम खान, उनकी पत्नी डॉ तंज़ीन फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह आजम को अब्दुल्लाह आज़म के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में दोषी करार देते हुए 7-7 साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद से तीनों जेल में सजा काट रहे हैं. आजम खान को सीतापुर की जेल में बंद किया गया है तो उनका बेटा अब्दुल्लाह आजम हरदोई की जेल में सजा काट रहे हैं. आजम खान की पत्नी डॉक्टर तंज़ीन फातिमा रामपुर की जेल में सजा काट रही हैं. आजम खान और उनके परिवार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं.
यह भी पढ़ेंः
Azam Khan से वापस ली गई जमीन का क्या होगा? योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला