लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव-2022 के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. समाजवादी पार्टी द्वारा 2022 के आम चुनाव के लिए संभावित प्रत्याशियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं.


पार्टी ने मांगे आवेदन


मिली जानकारी के अनुसार, आवेदन 19 अक्टूबर 2020 से लिए जायेंगे. आवेदन की अंतिम तिथि 26 जनवरी 2021 है. आवेदन राज्य मुख्यालय, 19 विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ में जमा होंगे. साथ ही, जहां विधानसभा उपचुनाव हो रहे हैं उन क्षेत्रों से और वर्तमान विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों से प्रत्याशियों के आवेदन नहीं लिए जाएंगे.


फिलहाल समाजवादी पार्टी का जोर ब्लाक और बूथ स्तर तक संगठन को मजबूती देने पर है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं और नेताओं को अभी से सघन जनसम्पर्क करने के निर्देश दिए हैं.


वहीं, सपा मुखिया अखिलेश यादव ट्विटर पर लगातार सक्रिय हैं. वे राज्य की योगी सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं. साथ ही राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.


उत्तराखंड कार्यकारिणी का एलान
इससे पहले, समाजवादी पार्टी ने शनिवार को उत्तराखण्ड की 39 सदस्यीय प्रदेश कार्यकारिणी का एलान कर दिया. पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की मंजूरी के बाद सूची जारी की गई. डॉक्टर सत्य नारायण सचान को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, तीन उपाध्यक्ष, एक प्रमुख महासचिव, दो महासचिव, एक कोषाध्यक्ष और 20 सचिव बनाये गये हैं.


ये भी पढ़ें.


आगरा: घनी बस्ती में चल रहा था ये अवैध काम, धमाके में 3 की दर्दनाक मौत, 4 लोग झुलसे