UP Lok Sabha Elections Result Live: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना जारी है. इसी बीच उत्तर प्रदेश की फैजाबाद सीट का नतीजा सामने आ गया है. अयोध्या में आने वाली फैजाबाद सीट पर समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की है. इस सीट पर सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने बाजी मार ली है और बीजेपी के लल्लू  सिंह को हराया है.


सपा के अवधेश प्रसाद ने बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह को 54567 वोटों से हराया है. फैजाबाद लोकसभा सीट पर सपा के अवधेश प्रसाद को 554289 वोट मिले तो वहीं बीजेपी के लल्लू सिंह को 499722 वोट हासिल किए. इसके साथ ही बसपा के सचिदानंद को इस सीट पर 46407 वोट मिले. 


सपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए फैजाबाद लोकसभा सीट से अवधेश प्रसाद को उम्मीदवार बनाया तो वहीं इस सीट से बीजेपी ने लल्लू सिंह पर दांव खेला. दोनों प्रत्याशियों के बीज मुकाबला जबरदस्त रहा. सपा और बीजेपी के प्रत्याशियों के बीच ही मुख्य मुकाबला माना जा रहा था और इस मुकाबले में सपा प्रत्याशी ने बाजी मार ली.  सपा ने इस सीट पर साल 1998 के बाद जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है.


यूपी में बीजेपी को झटका 


अयोध्या धाम में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी ने जिन नतीजों की उम्मीद की थी, वैसे नतीजे सामने नहीं आए हैं. अबकी बार 400 पार वाली बीजेपी अपने दम पर सरकार बनाने से पिछती दिख रही है, तो वहीं यही हाल यूपी में भी हैं. बीजेपी की तरफ से दावा किया गया था कि बीजेपी यूपी की 80 की 80 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. इसको लेकर खास तरह का प्लान भी तैयार किया गया था, लेकिन जनता को कुछ और ही मंजूर था. जनता ने यूपी में साइकिल को दौड़ा दिया है और बीजेपी झटका दिया है.


अयोध्या में मिली हार 


फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत अयोध्या का राम मंदिर आता है. चुनाव से ठीक पहले जनवरी में अयोध्या के भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया था. इस वक्त ऐसा लग रहा था कि मानों पूरे देश में पीएम मोदी की लहर है. हालांकि रुझानों में तस्वीर कुछ अलग ही है और बीजेपी को फैजाबाद सीट पर हार मिली है. 


ये भी पढ़ेंUP Lok Sabha Election Results 2024: गाजीपुर में मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी की बड़ी जीत, बीजेपी के पारसनाथ राय की हुई हार