UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में नेताओं के आने जाने का क्रम जारी है. भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका दिया. समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी और नामांकन दाखिल कर चुकी रचना कोरी, मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गईं. सपा ने रचना कोरी को जगदीशपुर से टिकट दिया था. सपा महिला सभा की प्रदेश उपाध्यक्ष रहीं रचना कोरी को बीजेपी जॉइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई ने उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई.
इस बाबत एक ट्वीट में भाजपा नेता ने कहा- 'प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की नीतियों से प्रभावित होकर रचना कोरी, प्रत्याशी, समाजवादी पार्टी, 184-विधानसभा-जगदीशपुर प्रदेश उपाध्यक्ष, महिला सभा, समाजवादी पार्टी, पूर्व सदस्य, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, उ0प्र0 ने आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.'
बीते दिनों सपा ने अमेठी जिले की जगदीशपुर सीट से प्रत्याशी बदल दिया था. पार्टी ने रचना कोरी की जगह विमलेश सरोज को प्रत्याशी घोषित किया है.
यह नेता भी बीजेपी में हुए शामिल
गौरतलब है कि मंगलवार को सपा के राम लाल अकेला, पूर्व विधायक बछरावां, शिव शंकर सिंह, साल 2012 व 2017 में बसपा के सरोजनी नगर से प्रत्याशी अशोक चौधरी पूर्व मंडल कोऑर्डिनेटर बसपा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी. इसके साथ ही रघुराज शाक्य पूर्व सांसद इटावा, राम सेवक पटेल पूर्व विधायक बार्रा, रिटायर्ड जज- जय मंगल शर्मा और अरूण कुमार दुबे भी बीजेपी में शामिल हुए.
उधर बीजेपी ने मंगलवार को ही अपना घोषणापत्र भी जारी किया. बीजेपी ने वादा किया है कि वह किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली, लड़कियों को स्कूटी, महिलाओं को 2 सिलेंडर मुफ्त समेत कई वादे किए हैं. बता दें राज्य में 10 फरवरी को राज्य में पहले चरण का मतदान होगा. इसके अलावा 10 मार्च को मतगणना होगी.
UP Election 2022: मां के खिलाफ चुनाव लड़ने को लेकर अनुप्रिया पटेल ने किया बड़ा ऐलान