अमरोहा: समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जावेद आब्दी ने बसपा पर साधा निशाना, बताया इस वजह से 2019 में किया था गठबंधन
सपा उम्मीदवार ने बहुजन समाज पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में अंतर बताते हुये कहा कि हमारी पार्टी ने बसपा से इसलिये गठबंधन किया कि वह भाजपा से कम बुरी थी.
अमरोहा. अमरोहा की नौगावां सादात सीट विधानसभा का उपचुनाव होना है. समाजवादी पार्टी ने इस सीट से मौलाना जावेद आब्दी को चुनावी मैदान में उतारा है. सपा प्रत्याशी आब्दी ने एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2019 में जो गठबंधन था वह इसलिए था कि समाज में दो बुरे होते हैं, एक कम बुरा, एक ज्यादा बुरा, भारतीय जनता पार्टी ज्यादा बुरी है इसलिए उसे उत्तर प्रदेश से उखाड़ने के लिए बसपा से गठबंधन किया गया था.
बसपा उम्मीदवार पर निशाना
दरअसल अमरोहा की इन नौगावां विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सियासी गलियां गरमा गई हैं. राष्ट्रीय लोक दल पार्टी और महान दल का गठबंधन होने के बाद समाजवादी पार्टी ने अपने राष्ट्रीय सचिव मौलाना जावेद आब्दी को अपनी पार्टी का प्रत्याशी बनाया है. मीडिया से बात करते हुए मौलाना जावेद आब्दी ने बसपा पर तंज कसते हुए कहा कि बसपा ने जो उम्मीदवार नौगांवा विधानसभा पर फुरकान अहमद को बनाया है, वह बीजेपी के इशारों पर नाचता है.
मायावती कम बुरी थीं, इसलिये किया गठबंधन
उन्होंने कहा कि इस बार हमारी बहुत बड़ी जीत होगी और यह जीत एक ट्रेलर के रूप में होगी. 2019 में बसपा से जो गठबंधन किया था वह सिर्फ ज्यादा बुरे को हटाने के लिए किया था, मायावती थोड़ी कम बुरी हैं इसलिए उनका समर्थन लिया था. लेकिन 2022 में हम सरकार बनाने जा रहे हैं और इस बार भी उत्तर प्रदेश में हो रही सात सीटों में सबसे ज्यादा सपा के प्रत्याशी जीतेंगे.
ये भी पढ़ें.
UP: माफिया अतीक अहमद के बाद अब छोटा राजन के गुर्गे के आशियाने पर चला सरकारी बुलडोज़र