UP News: उत्तर प्रदेश में एमएलसी चुनाव (UP MLC Election) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां दो सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने कीर्ति कोल (Kirti Kol) को अपना उम्मीदवार बनाया था. सपा उम्मीदवार ने नामांकन के अंतिम दिन यानि एक अगस्त को अपना नामांकन किया था. अब बताया जा रहा है कि सपा उम्मीदवार का पर्चा रद्द कर दिया गया है.
यूपी में एमएलसी चुनाव में एक अगस्त को नामांकन खत्म हो गया. वहीं मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद एक बड़ी जानकारी सामने आई. जिसमें बताया गया कि सपा उम्मीदवार कीर्ति कोल का पर्चा रद्द कर दिया गया है. कीर्ति कोल का पर्चा रद्द होने की वजह उम्र को बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार दो सीटों पर केवल दो उम्मीदवार बचे हैं. ऐसे में अब बीजेपी उम्मीदवार का निर्विरोध चुना जाना तय है.
UP Flood News: यूपी में ऊफान पर गंगा, घाघरा और राप्ती समेत कई नदियां, वाराणसी में अलर्ट पर प्रशासन
बीजेपी ने इन्हें बनाया उम्मीदवार
यूपी में दो सीटों पर एमएलसी चुनाव हो रहा है. इसके लिए दो अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच का समय था. जबकि इससे पहले 25 जुलाई को नामांकन शुरू हुआ था, जो एक अगस्त को खत्म हो गया है. वहीं इस चुनाव में चार अगस्त तक नाम वापस लेने का वक्त है. जबकि 11 अगस्त को इन दोनों सीटों पर वोटिंग होनी थी. लेकिन अब सपा उम्मीदवार का नामांकन रद्द होने के कारण वोटिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी.
बता दें कि बीजेपी ने इन दोनों ही सीटों पर अपने उम्मीदवार की घोषणा पहले ही कर दी थी. बीजेपी ने यहां गोरखपुर से ताल्लुक रखने वाले धर्मेंद्र सिंह सैंथवार और काशी क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाली निर्मला पासवान को अपना उम्मीदवार बनाया है. सपा उम्मीदवार का नामांकन रद्द होने के बाद इन दोनों का एमएलसी बनना लगभग तय माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें-