Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के अंतर्गत छठे चरण की वोटिंग जारी है. इस चरण की वोटिंग के दौरान समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के ओर से प्रशासन पर तमाम आरोप लगाए जा रहे हैं. वहीं वोटिंग के दौरान सपा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए अंबेडकर नगर से प्रत्याशी लालजी वर्मा को नजरबंद करने का दावा किया गया है.


सपा के मीडिया सेल ने पहले ये वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा, 'सूचना है कि अंबेडकर से सपा प्रत्याशी लाल जी वर्मा के घर योगी सरकार के इशारे पर पुलिस ने दल बल के साथ पहुंचकर प्रत्याशी को नजरबंद किया है और मतदान करने से दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों को रोका जा रहा है.' चुनाव आयोग को टैग करते हुए आगे लिखा- 'बताएं कि ये किस नियम के तहत पुलिस कर रही और क्या यही आपकी निष्पक्षता है? अरे शर्म कर लो चुनाव आयोग शर्म ,बेशर्मी से कब तक भाजपा की बीन पर नाचोगे?'



Lok Sabha Election 2024: BJP के बुर्का वाले बयान पर सियासी बवाल, सपा सांसद एसटी हसन बोले- 'यह तो हरासमेंट है'


कांग्रेस का दावा
दूसरी ओर कांग्रेस ने यह वीडियो शेयर कर लिखा है कि अम्बेडकर नगर के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी लाल जी वर्मा को नजरबंद किये जाने की सूचना मिल रही है. पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार हार के डर से इतना बौखलाई हुई है कि खुलेआम तानाशाही पर उतर आई है. सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है व मतदाताओं को धमकाया जा रहा है.



हालांकि एबीपी न्यूज को मिली जानकारी के अनुसार ये वीडीयो लवकुश वर्मा के घर का है. शुक्रवार को लवकुश वर्मा के पास से पुलिस को एक लाख रुपए मिल गए थे जिसपर पूछताछ करने के लिए पुलिस लवकुछ के घर पहुंची थी. लेकिन एक लाख रूपये उनके पास थे वो कहीं किसी को बांट नहीं रहे थे, इस कारण ये आचार संहिता का उल्लंघन के अंतर्गत नहीं आया.