UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए समाजवादी पार्टी ने अपनी पांचवी लिस्ट जारी कर दी है. सपा की इस नई लिस्ट में 6 उम्मीदवारों का नाम है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव को टिकट दिया है. सपा की इस लिस्ट में आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव, गौतमबुद्धनगर से डॉ महेंद्र नागर, सुल्तानपुर से भीम निषाद, इटावा से जितेंद्र दोहरे, जालौन से नारायण दास अहिरवार को टिकट गया दिया है. इसके साथ ही मिश्रिख से सपा ने अपना उम्मीदवार बदलते हुए मनोज कुमार राजवंशी को चुनावी मैदान में उतारा है. 


मिश्रिख सीट पर सपा ने पहले रामपाल राजवंशी को उम्मीदवार घोषित किया था. हालांकि अब सपा ने इस सीट पर मनोज कुमार राजवंशी को अपना उम्मीदवार बनाया है. सपा ने यूपी में अब तक 42 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. इससे पहले सपा की चार लिस्ट जारी हुई हैं, जिनमें कई उम्मीदवारों के नाम का एलान हुआ है.






बता दें कि कल 15 मार्च को ही सपा ने अपनी चौथी लिस्ट जारी की थी, सपा ने अपनी चौथी लिस्ट में छह सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए थे. सपा की तरफ से जारी की गई चौथी लिस्ट में बिजनौर से यशवीर सिंह, नगीना से मनोज कुमार, मेरठ से भानु प्रताप सिंह, अलीगढ़ से पूर्व सांसद बिजेंद्र सिंह, हाथरस से जसवीर बाल्मिकी, लालगंज से दरोगा सरोज का नाम को टिकट दिया गया था. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने भदोही सीट ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लिए खाली छोड़ी थी, जिस पर टीएमएसी ने ललितेशपति त्रिपाठी को प्रत्याशी घोषित किया है.


लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान हो गया है, राज्य की 80 सीटों पर सात चरणों में चुनाव होगा. यूपी में बीजेपी, रालोद, सुभासपा, निषाद पार्टी और अपना दल (एस) मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. इसके साथ सपा-कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गठबंधन बनाया है. वहीं बसपा सुप्रीमो मायवती इस चुनाव में अकेले ही मैदान में हैं.


Samajwadi Party Candidate List: यूपी की इस लोकसभा सीट पर सपा ने फिर बदला टिकट, 6 कैंडिडेट्स की नई लिस्ट जारी