Samajwadi Party Candidate List: समाजवादी पार्टी ने फतेहपुर लोकसभा सीट पर नरेश उत्तम पटेल को प्रत्याशी घोषित किया है. जिला निर्वाचन अधिकारी फतेहपुर को भेजी चिट्ठी में कहा गया है कि 2 मई 2024 को 11 बजे समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में नरेश उत्तम पटेल का नामांकन होना है.


बीजेपी ने आगरा की फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से इस बार भी राजकुमार चाहर को मैदान में उतारा है. राजकुमार चाहर ने 2019 के चुनाव में ब्रज की आगरा क्षेत्र में सबसे ज्यादा वोट मिले थे. उनकी जीत पीएम मोदी की जीत से भी बड़ी थी. तो वहीं सपा ने इस सीट से उम्मीदवार के नाम को फाइनल कर दिया है. सपा ने नरेश उत्तम पटेल पर दांव लगाया है. ये देखना होगा कि क्या नरेश उत्तम पटेल बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार चाहर को चुनौती दे पाएंगा या नहीं.


नामांकन से एक दिन पहले सपा का फैसला


सपा ने ये फैसला तब लिया है जब फतेहपुर सीट पर नामांकन पत्र दाखिल करने को लेकर केवल एक दिन बचा है. यानी इस सीट पर तीन मई तक ही नामांकन दाखिल किया जा सकता है और सपा ने इस सीट पर नामांकन से एक दिन पहले अपने उम्मीदवा के नाम पर फाइन मुहर लगाया है. 


कब है मतदान?


छह विधानसभा वाले फ़तेहपुर संसदीय क्षेत्र में नामांकन प्रक्रिया 26 अप्रैल से शुरू होकर तीन मई तक चलेगी. नामांकन पत्रों की जाँच चार और पाँच मई को होगी. छह मई को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख़ होगी. तो वहीं सात मई को चुनाव चिन्हों का आवंटन होगा. इसके बाद राजनीतिक पार्टियों को दस दिनों तक चुनाव प्रचार करने का समय मिलेगा. 18 मई से चुनाव प्रचार को बंद कर दिया जायेगा और 20 मई को वोट डाले जाएँगे. 


2019 के चुनाव में किसने जीत दर्ज की थी?


आगरा की फ़तेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार चाहे ने जीत दर्ज की थी, इस जीत के साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया था. उन्हें क़रीब 4,95,065 वोटों से जीत हासिल हुई थी. राजकुमार चाहर को कुल 6,67,147 वोट मिले थे. राजकुमार की जीत पीएम मोदी की जीत से भी बड़ी थी.