UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने मुरादाबाद जनपद की सभी 6 विधानसभा सीटों पर अपने मुस्लिम प्रत्याशियों को खड़ा किया है. 2017 के विधानसभा चुनाव में भी समाजवादी पार्टी ने यहां सभी सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशी उतारे थे, जिनमें से 4 विधानसभा सीटों पर सपा को जीत हासिल हुई थी. लेकिन इस बार सपा ने अपने दो मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं, जिससे दोनों नेताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है.


समाजवादी पार्टी ने इन्हें दिया टिकट


सपा ने मुरादाबाद की कांठ विधानसभा सीट पर इस बार अमरोहा के रहने वाले पूर्व मंत्री कमाल अख्तर को अपना प्रत्याशी बनाया है वही मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने मौजूदा विधायक नवाब जान खान को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है. मुरादाबाद नगर विधानसभा सीट पर भी समाजवादी पार्टी ने युसूफ अंसारी को एक बार फिर टिकट दे दिया है जबकि वो 2017 के विधानसभा चुनाव हार गए थे. 


सपा ने काटे को मौजूदा विधायकों के टिकट


मुरादाबाद देहात सीट पर इस बार समाजवादी पार्टी ने मोहम्मद नासिर कुरेशी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है और मौजूदा विधायक हाजी इकराम कुरैशी का टिकट काट दिया है जिससे हाजी इकराम कुरैशी बगावत पर उतर आए हैं. यही हाल मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर है यहां भी समाजवादी पार्टी ने अपने तीन बार के विधायक हाजी रिजवान का टिकट काट दिया है और उनकी जगह पर जियाउर रहमान वर्क को प्रत्याशी बनाया है. जियाउर रहमान बर्क़ संभल के सपा सांसद डॉक्टर शफीक उर रहमान बर्क़ के पोते हैं. हाजी रिजवान ने भी अपना टिकट काटे जाने के बाद सपा छोड़ दी और चुनाव लड़ने का एलान कर दिया.


मुरादाबाद की सभी सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार


इसके अलावा सपा ने मुरादाबाद की बिलारी विधानसभा सीट पर मौजूदा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. इस तरह अखिलेश ने मुरादाबाद की सभी 6 विधानसभा सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट दिया है.


ये भी पढ़ें-


UP Weather Report: यूपी में अभी ठंड और कोहरे का कहर नहीं होगा कम, खराब हवा हुई साफ


UP Election 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं आरपीएन सिंह