Rampur Lok Sabha Seat: रामपुर लोकसभा सीट को लेकर बड़ी खबर आई है. रामपुर लोकसभा सीट को लेकर सूत्रों के हवाले से खबर है कि सपा ने दिल्ली पार्लियामेंट मस्जिद के इमाम मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी को प्रत्याशी बनाया है . सूत्रों के अनुसार आज मोहिबुल्लाह नदवी नामांकन कर सकते हैं. आज नामांकन का आखिरी दिन है . आज दोपहर 3:00 बजे तक होगा नामांकन
मोहिबुल्लाह नदवी मूलत रामपुर के रहने वाले हैं . लखनऊ स्थित नदवा कॉलेज से मोहिबुल्लाह ने मौलवी की डिग्री प्राप्त की है . अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से भी उनकी शिक्षा दीक्षा हुई . मौलाना मोहीबुल्लाह नदवी JAMIA से भी पढ़े हैं . इमाम सपा मुखिया अखिलेश यादव के क़रीबी माने जाते हैं .समाजवादी पार्टी रामपुर के बिगड़े सियासी समीकरण साधने की कोशिश में जुटी . सूत्रों के अनुसार मोहीबुल्लाह नदवी आज़म खान की पसंद नहीं है .
रामपुर के जिलाध्यक्ष ने कही थी ये बात
इससे पहले समाजवादी पार्टी के रामपुर के जिला अध्यक्ष ने मंगलवार को कहा कि पार्टी की जिला इकाई चाहती थी कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इस निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ें, लेकिन अब वह चुनाव का ‘बहिष्कार’ करने पर आमादा हैं.
जिला इकाई के अध्यक्ष अजय सागर और जेल में बंद नेता आजम खान के नाम वाले एक बयान में सत्तारूढ़ भाजपा पर चुनाव उल्लंघन और सपा नेताओं के खिलाफ ज्यादती का आरोप लगाया गया.
हिंदी में लिखे गये पत्र में कहा गया है कि उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र की इन ‘विशेष परिस्थितियों’ के कारण अखिलेश यादव से रामपुर से चुनाव लड़ने के लिए कहा था. पत्र से अप्रत्यक्ष रूप से संकेत मिलता है कि उन्होंने इस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था.
पिछले हफ्ते के अंत में अखिलेश यादव पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चुनाव के बारे में बात करने के लिए सीतापुर जेल में आजम खान से मिलने गए थे. उनकी इस मुलाकात के कुछ दिनों बाद यह बयान सामने आया है.