UP Bypolls 2024: प्रयागराज की फूलपुर सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी ने अपने खिलाफ दर्ज हुई SC-ST एक्ट के तहत एफआईआर को बीजेपी की साजिश बताया है. उन्होंने कहा है कि उनके दस मिनट के इंटरव्यू को काट छांट कर उसे गलत अंदाज में पेश किया गया. इसके बाद भी वोटरों पर कोई असर नहीं हुआ तो उनके खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज किया गया. मुजतबा सिद्दीकी के मुताबिक फूलपुर की जनता इस साजिश को बेहतर तरीके से समझती है और वह तेरह नवंबर को होने वाले मतदान में इस साजिश का मुंहतोड़ जवाब देगी. वह कम से कम तीस हजार वोटो से चुनाव जीतेंगे.
वायरल वीडियो और अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर पर सपा प्रत्याशी मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी सफाई पेश की. उन्होंने कहा कि जनता से उन्हें मिल रहे अपार समर्थन से बीजेपी बौखला गई है. उसे अपनी हार साफ नजर आ रही है, इसी वजह से वह कभी उनके फर्जी वीडियो वायरल करवा रही है तो कभी उनके खिलाफ सत्ता का दुरुपयोग करते हुए क्रिमिनल केस दर्ज करा रही है. उनका दावा है कि इसके बावजूद दलित पिछड़े और अल्पसंख्यक लोकसभा चुनाव की तरह पूरी तरह उनके साथ लामबंद है और वह इस चुनाव में बीजेपी को करारा सबक सिखाएंगे.
एक साजिश के तहत हुआ- सपा प्रत्याशी
सपा प्रत्याशी मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी का कहना है कि उनका पूरा सियासी जीवन दलितों के बीच ही बीता है. वह उन्हें लेकर कभी कोई गलत बात बोल ही नहीं सकते. टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू के जिस हिस्से को वायरल किया जा रहा है वह तकरीबन एक महीने पुराना है. इसमें उन्होंने यह कहा था कि उन्हें हर जाति व वर्ग का समर्थन मिल रहा है. दलित जातियां भी पूरी तरह उनके साथ हैं.
Watch: मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा का दावा- 'नेताजी होते तो शायद सपा का BJP में विलय हो जाता'
उनके मुताबिक वीडियो को एक साजिश के तहत वायरल किया गया है. वोटर इसकी सच्चाई जानते हैं. इसके बावजूद अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं या उसे ठेस पहुंची है तो वह खेद जता रहे हैं और माफी मांग रहे हैं. उन्होंने कहा है कि वायरल वीडियो के मामले में वह अपने वकीलों से बातचीत कर कानूनी कार्रवाई भी करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके साथ पार्टी विधायक डा० मान सिंह यादव और हाकिम लाल बिंद भी मौजूद थे.