UP Lok Sabha Election Results 2024: आंवला में समाजवादी पार्टी ने बीजेपी के किले को ढाहने का काम किया है. यहां से 2009 में मेनका गांधी सांसद बनी और उसके बाद 2014 और 2019 में दोनों बार लगातार धर्मेंद्र कश्यप चुनाव जीते. लेकिन इस बार बीजेपी के इस किले को समाजवादी पार्टी ने ढाहने का काम किया है. समाजवादी पार्टी के नव निर्वाचित सांसद नीरज मौर्य ने बीजेपी के दो बार के सांसद धर्मेंद्र कश्यप को हराने का काम किया है.


नीरज मौर्य ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए कहा कि मैं आंवला की जनता का शुक्रिया अदा करता हूं. उन्होंने कहा हमें उम्मीद है कि इंडिया गठबंधन सरकार बनाएगा. नीरज मौर्य ने कहा कि आंवला की जनता का मैं धन्यवाद करता हूं. उन्होंने हम पर विश्वास किया. मीडिया का भी आभार व्यक्त करता हूं. अखिलेश यादव की सोच का साथ दिया.


चुनाव जीतने के बाद क्या बोले नीरज मौर्य?


नीरज मौर्य  ने कहा कि आंवला में महिलाओं ने कहा की वो सिलेंडर नहीं भरवा पा रही हैं. महंगाई बहुत ज्यादा है, बेरोजगारी है. मोदी ने महंगाई और बेरोजगारी पर बात नहीं की. इसलिए यूपी में जहां वो अस्सी जितने की बात कह रहे थे, वो 36 पर आ गए. इस प्रदेश में बहुत बड़ा सामाजिक परिवर्तन हुआ है. अयोध्या सीट जनरल सीट है, वहां से एक शेड्यूल कास्ट अवधेश प्रसाद जीते हैं. जनता ने कितना बड़ा तमाचा मारा है. शायद उनका अहसास उनको है कि नहीं, लेकिन यही व्यवस्था हमारी जो पीडीए की अवधारणा है. अखिलेश यादव की जो सोच है. समाज में सबको सम्मान मिले वो उन्होंने अयोध्या से करके दिखाया.


नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना 


नीरज मौर्य ने कहा कि हमें भरोसा है कि इंडिया गठबंधन सरकार बनाने में कामयाब होगा. मोदी की गारंटी, सरकार इन सबको जनता 10 साल से देख रही थी. जनता से जो वादे किए हैं उनको पूरा किये जाएंगे. मोदी अपने को भगवान का भक्त कहते हैं. अभी कन्याकुमारी में जाकर विवेकानंद के स्थान पर ध्यान लगाया तो उन्हें विवेकानंद के विचारों को अपने में उतार ले तो अच्छा रहेगा.


''नौजवानों को रोजगार मिले''


नीरज मौर्य ने कहा कि आंवला की जनता से मैंने जो चुनाव में बात की है उन मुद्दों पर हम समय समय पर आंवला की जनता के पास जाएंगे. नौजवानों को रोजगार मिले, वो बहुत दुखी हैं. किसान अपने घर में रात बिताए, जो छुट्टा जानवर हैं, जो तड़प तड़प कर मर रहे हैं उन्हें सही जगह ले जाया जाए. भारत की जनता बीजेपी को हटाना चाह रही थी. देश की जनता मोदी सरकार को नहीं चाहती है. विभिन्न दलों के नेता समझ रहे हैं. 


''अखिलेश यादव चुनौती से घबराने वाले नहीं हैं''


नीरज मौर्य ने कहा कि यूपी के अंदर सपा की 37 आई है. बीजेपी ने सत्ता का दुरुपयोग किया वरना हमारी सीट 50 से अधिक आने वाली थी. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनौती से घबराने वाले नहीं हैं. काठ की हांडी एक बार चढ़ती है बीजेपी की दो बार चढ़ गई अब नहीं चढ़ने वाली. उन्होंने कहा की हमने जनता से वादा किया था कि मैं अपनी लोकसभा की सभी पांचों विधानसभाओं में जाकर लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करुंगा. मैं हर विधानसभा के लिए दिन तय करके वहीं जनता से मिलूंगा.


ये भी पढ़ें: घोसी क्यों हार गए अरविंद राजभर? ओपी राजभर ने बता दी असली वजह