Aligarh Block Pramukh Chunav: अलीगढ़ के गंगीरी ब्लॉक में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी वीरवती देवी ने भारी मतों से जीत हासिल की है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी प्रत्याशी राकेश यादव को लगभग 35 मतों से परास्त किया है. सपा प्रत्याशी को फुल 85 मत मिले तो वहीं बीजेपी प्रत्याशी राकेश को 50 मत मिले. गंगीरी ब्लॉक में कुल 135 बीडीसी  सदस्य हैं, जिन्होंने अपने मत देकर सपा की जीत सुनिश्चित की है.  


एबीपी गंगा को दिया धन्यवाद
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गिरीश चंद यादव ने एबीपी गंगा का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप लोगों की बदौलत यहां बीजेपी नेता अधिकरियों पर दबाव बनाने में कामयाब नहीं हो पाए. जबकि, सुबह से ही बीजेपी नेता अधिकारियों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे. इतना ही नहीं बीडीसी सदस्यों को भी हथियारों के दम पर डरा धमकाकर मतदान कराने का प्रयास कर रहे थे लेकिन एबीपी गंगा और मीडिया की मौजूदगी की वजह से वो अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए और समाजवादी पार्टी की जीत हुई.  


सपा ने दर्ज की जीत 
जिला अध्यक्ष ने अपनी जीत के लिए एबीपी गंगा और प्रशासन का धन्यवाद अदा किया कि उनकी मौजूदगी में निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से मतदान सम्पन्न हुआ. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं ने पूरा प्रयास किया था चुनाव में गड़बड़ी करने का लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाए. यही वजह रही कि समाजवादी पार्टी ने यहां पर भारी मतों से जीत हासिल की है. 


सपा का खुला खाता 
हालांकि, किस प्रत्याशी को कितने मत मिले ये तो सरकारी आंकड़े सामने आने के बाद ही पता चलेगा लेकिन एक बात तो स्पष्ट है कि समाजवादी पार्टी गंगीरी ब्लॉक में जीत हासिल कर अलीगढ़ जिले में अपना खाता खोलने में कामयाब रही है. अलीगढ़ में कुल 12 ब्लॉक हैं जिसमें से 11 ब्लॉक पर प्रत्याशियों ने निर्विरोध जीत पहले ही हासिल कर ली थी. जिसमें भारतीय जनता पार्टी को 10 सीटों पर जीत मिली थी. 


ये भी पढ़ें:


राम मंदिर के आसपास नहीं बनेंगी बहुमंजिला इमारतें, 100 मीटर के दायरे में नहीं होगा निर्माण कार्य