UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक रहे मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का सोमवार को निधन हुआ था. वहीं सपा संरक्षक का मंगलवार को सैफई (Saifai) में अंतिम संस्कार हुआ. इसके बाद अब उनके बेटे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने नेताजी को याद कर बेहद भावुक करने वाला ट्वीट किया है. उन्होंने ये ट्वीट बुधवार को किया.
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने पिता मुलायम सिंह यादव को यादकर करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, "आज पहली बार लगा. बिन सूरज के उगा सवेरा." सपा प्रमुख ने अपने ट्वीट में दो तस्वारें भी शेयर की है. एक तस्वीर में अखिलेश यादव पिता मुलायम सिंह यादव की चिता के सामने हाथ जोड़े खड़े हैं. जबकि दूसरी तस्वीर में मुलायम सिंह यादव की चिता जलने के बाद राख दिख रही है. इसके अलावा इस तस्वीर में अखिलेश यादव, घर से लोग और कई अन्य लोग भी दिखाई दे रहे हैं.
अंतिम यात्रा की तस्वीरें की थी शेयर
दरअसल, अखिलेश यादव का पिता के अंतिम संस्कार के बाद ये पहला ट्वीट है. इससे पहले मंगलवार को उन्होंने मुलायम सिंह यादव की अंतिम यात्रा की दो तस्वीरें शेयर की थी. इसमें पहली तस्वीर में अंतिम संस्कार के वक्त सैफई में समर्थकों की भारी भीड देखाई दे रही है. जबकि दूसरी तस्वीर में रथ के साथ बाबा रामदेव, अखिलेश यादव, परिवार के लोग और समर्थकों को देखा जा सकता है.
इससे पहले अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद इसकी पुष्टि करते हुए ट्वीट किया था. तब उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, "मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे." इस दौरान उन्होंने एक तस्वीर साझा की थी. इसके बाद ही सपा संस्थापक के निधन की पुष्टि हुई थी. उनका निधन गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में हुआ था.
ये भी पढ़ें-