UP Politics: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कल अयोध्या (Ayodhya) के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने अयोध्या मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान सरयू (Sarayu River) किनारे सबसे बड़ा रिवर फ्रंट बनाने के अलावा ओवर ब्रिज और आरओबी पर भी निर्णय लिया गया. इस फैसला का समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने स्वागत करते हुए एक और मांग रख दी है. 


अखिलेश यादव ने क्या किया ट्वीट
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या दौरे के दौरान अयोध्या को दुनिया की सबसे सुंदर नगरी बनाने की दिशा में कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान सरयू किनारे सबसे बड़ा रिवर फ्रंट बनाने का निर्णय लिया गया. जिसपर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर गोमती रिवर फ्रंट के लिए अपनी मांग रख दी. उन्होंने लिखा, "अयोध्या नगरी में सरयूतट पर रिवर फ्रंट बनाने की घोषणा का स्वागत है! साथ ही सपा सरकार में निर्मित और उप्र में रिवर फ्रंट विकसित करने का प्रतिमान बने 'गोमती रिवर फ्रंट' का भी सपाकालीन गौरव वापस लाया जाए. जब नदी भेद नहीं करती है तो नदियों में भेद क्यों किया जाए." 



LPG Price Hike: किचन पर महंगाई का अटैक, आज 50 रुपये बढ़े LPG सिलेंडर के दाम, जानिए- दिल्ली सहित तमाम शहरो में नई कीमत


सीएम योगी ने की घोषणा
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ कल अयोध्या के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने रामलला के दर्शन, हनुमान जी का पूजन, दलित के घर भोजन, संतो के साथ बैठक और अधिकारियों के साथ निर्माण कार्यों की समीक्षा की. इतना सब कुछ उन्होंने एक ही दिन में किया. यूपी की गद्दी में दोबारा बैठने के बाद सीएम योगी का यह पहला अयोध्या दौरा था. सीएम ने एक अस्पताल और एक प्राइमरी स्कूल का औचक निरीक्षण किया. जिसके बाद सीएम योगी ने अपने ट्विटर पर ट्वीट कर घोषणा की, "अयोध्या में सरयू के तट पर रिवर फ्रंट विकसित होने जा रहा है."


ये भी पढ़ें-


Mathura News: खुशियों के बीच पसरा मातम, शादी में जा रहे 7 लोगों की यमुना एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में मौत