UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शनिवार को कांग्रेस (Congress) नेता सिद्धारमैया (Siddaramaiah) को कर्नाटक (Karnataka) का मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) को उप मुख्‍यमंत्री बनने पर बधाई दी और उम्मीद जतायी कि नया नेतृत्व नये कर्नाटक का निर्माण करेगा.


सपा प्रमुख ने शनिवार देर शाम कर्नाटक के नये मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को बधाई देते हुए ट्वीट किया है, ‘‘कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में श्री सिद्धरमैया जी और उपमुख्यमंत्री के रूप में श्री डीके शिवकुमार जी को शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.'' इसी ट़वीट में उन्होंने कहा है, ''आशा है नया नेतृत्व नये कर्नाटक का निर्माण करेगा.''


UP News: सुल्तानपुर में चल रहे पशु बाजार पर BJP सासंद मेनका गांधी सख्त, कहा- 'कसाई दर्जनों की संख्या...'


बसपा सुप्रीमो की प्रतिक्रिया
जबकि मायावती ने ट्वीट किया, ‘‘ कर्नाटक विधानसभा चुनाव के उपरान्त मंत्रिमण्डल में डी. के. शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री बनाकर कांग्रेस ने अपनी अन्दरुनी कलह को थोड़ा दबाने का प्रयास किया है, किन्तु दलित और मुस्लिम समाज की उपेक्षा क्यों, जबकि इन दोनों वर्गों ने एकजुट होकर कांग्रेस को वोट देकर विजयी बनाया.’’


उन्‍होंने कहा, ‘‘कांग्रेस द्वारा कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद के लिए दलित समाज की उठी दावेदारी की पूरी तरह से अनदेखी करने के बाद अब किसी भी दलित और मुस्लिम को उपमुख्यमंत्री नहीं बनाना, यह इनकी जातिवादी मानसिकता को दर्शाता है अर्थात इन्हें ये वर्ग केवल अपने खराब दिनों में ही याद आते हैं. ये लोग सतर्क रहें.’’


नई सरकार का गठन
गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत के एक सप्ताह बाद शनिवार को सिद्धरमैया के नेतृत्व में नई सरकार का गठन हो गया. सिद्धरमैया ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, तो उनके साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने भी शपथ ग्रहण की, जो उप मुख्यमंत्री बने हैं.


कर्नाटक में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को हुए चुनाव में कांग्रेस ने 135 सीट पर जीत दर्ज की, जबकि बीजेपी और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा नीत जनता दल (सेक्युलर) ने क्रमश: 66 और 19 सीट पर जीत हासिल की थी. चुनाव परिणाम 13 मई को घोषित किये गये थे.