क्या अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव लगवाएंगे कोरोना वैक्सीन? दिया ये जवाब
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव कोरोना वैक्सीन को लेकर सरकार पर लगातार हमले कर रहे हैं. सोमवार को उन्होंने कहा कि सरकार बताये कि वैक्सीन कबतक मिलेगी और क्या ये गरीबों को फ्री में मिलेगी.
![क्या अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव लगवाएंगे कोरोना वैक्सीन? दिया ये जवाब Samajwadi Party chief Akhilesh Yada asked will Poor get free vaccine ann क्या अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव लगवाएंगे कोरोना वैक्सीन? दिया ये जवाब](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/22222658/Akhilesh-Yadav.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: कोरोना वैक्सीन पर अखिलेश यादव के बयान की राजनीतिक दलों के नेताओं ने आलोचना की. वहीं अब अखिलेश अपने बयान के बचाव में सफाई देते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरा पूरा बयान देखा जाए. सपा मुखिया ने कहा कि मैंने कभी वैज्ञानिकों पर बयान नहीं दिया. हम ये जानना चाहते हैं कि गरीबों को वैक्सीन कब तक मिलेगी, और क्या ये फ्री मिलेगी? अखिलेश यादव से जब ये पूछा गया कि क्या वे कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे या नहीं इस पर उन्होंने कोई सीधा जवाब न देते हुये कहा कि सरकार पहले प्रोटोकॉल बताए.
सरकार ने रौका कन्नौज का काम
सोमवार को अखिलेश यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि व्यापारियों का बहुत नुकसान हुआ और उनके साथ अत्याचार हुआ है. हम उनकी सुरक्षा के लिये बाजारों के हिसाब से डाटा बेस तैयार करेंगे. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि कन्नौज के इत्र काम सरकार ने इसलिये बंद करवा दिया क्योंकि समाजवादी पार्टी ने वहां का काम शुरू किया था.
शमशान के पैसों की लूट की
वहीं, गाजियाबाद की घटना पर सपा अध्यक्ष ने योगी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता श्मशान की बात करते थे लेकिन बीजेपी ने बालू की छत बनाकर श्मशान के पैसों की लूट की. गाज़ियाबाद में मृतकों की ज़िम्मेदारी बीजेपी की है. दो लाख नहीं बल्कि मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख की मदद करनी चाहिए. एक्सप्रेस वे बन रहा है जिसमें गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है.
अखिलेश यादव ने कहा कि, बीजेपी हर काम में इवेंट के काम करती है. किसानों की आय दोगुनी करने की बात थी लेकिन उनकी बात तक नहीं मान रहे हैं. किसान और मज़दूरों की मौत हुई लेकिन किसी की सरकार ने मदद नहीं की.
अखिलेश ने कहा-मुख्यमंत्री कन्फ्यूज हैं
अखिलेश यही नहीं रुके, उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि, मुख्यमंत्री कन्फ्यूज़ हैं. समाजवादी पार्टी के पेंशन में 500 रुपये महीना मिलता था, उसी की नकल करके 6000 रुपये सालाना की किसान सम्मान निधि दे रहे हैं. योगी आदित्यनाथ के मेट्रो को लेकर दिए बयान को सुनाकर कहा कि बयान सुनकर समझा जा सकता है कि कौन क्या कह रहा है? गन्ना मिलों का 10 हज़ार करोड़ का बकाया है. उन्होंने आरोप लगाते हुये कहा कि, आजमगढ़ से बीजेपी के हारने की वजह से वहां का सारा काम रोक दिया गया.
ये भी पढ़ें.
बेहद खास है गोंडा की ये हाईटेक गौशाला, गौ वंशों को आश्रय देने के साथ ही लोगों को मिला रोजगार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)