Lok Sabha Election 2024 Result: लोकसभा चुनाव की मतगणना 4 जून (मंगलवार) को होनी है और इससे पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग से खास अपील की है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जिलाधिकारी व पुलिस प्रशासन पर अवैधानिक कार्य करने का आरोप लगाया है. वहीं उन्होंने कहा है कि ऐसी घटनाओं को तुरंत रोका जाए व प्रशासनिक रूप से निरुद्ध किये गये लोगों को तुरंत मुक्त किया जाए.


सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"माननीय सर्वोच्च न्यायालय, चुनाव प्रमुख व पुलिस प्रमुख इस बात का तत्काल संज्ञान लें कि मिर्जापुर, अलीगढ़, कन्नौज के अलावा उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जिलाधिकारी व पुलिस प्रशासन विपक्ष के राजनीतिक कार्यकर्ताओं को घरों में नजरबंद करने का अवैधानिक कार्य कर रहे हैं, जिससे वो कल मतगणना में हिस्सा न ले सकें. अपने मत की रक्षा का अधिकार सबको है और तब तो और भी ज्यादा है जब कोर्ट द्वारा लगाए गये कैमरों के सामने भी धांधली करने का दुस्साहस करनेवाली सरकार सत्ता में हो."






पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने लिखा-"ऐसी घटनाओं को तुरंत रोका जाए व प्रशासनिक रूप से निरुद्ध किये गये लोगों को तुरंत मुक्त किया जाए. जब समस्त राजनीतिक दल शांतिपूर्ण तरीके से कार्य कर रहे हैं, ऐसे में शासन-प्रशासन भी ऐसा कोई अनैतिक कार्य न करे, जिससे जन-आक्रोश पनपे. आशा है ऐसे पक्षपाती डीएम और प्रशासनिक अधिकारियों को तुरंत हटाया जाएगा और मतगणना को शांति के वातावरण में सम्पन्न कराया जाएगा."


बता दें कि इससे पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एग्जिट पोल को लेकर बीजेपी पर कई तरह के सवाल उठाए थे. सपा मुखिया ने आरोप लगाया था कि ‘एग्जिट पोल’ के माध्यम से जनमत को धोखा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस ‘एग्जिट पोल’ को आधार बनाकर भाजपाई सोमवार को खुलने वाले शेयर बाजार से जाते-जाते लाभ उठाना चाहते हैं.


सपा विधायक इरफान सोलंकी आगजनी केस में दोषी करार, जानें सजा पर कब होगा फैसला?