Akhilesh Yadav Advice New MP: लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में शानदार प्रदर्शन करते हुए 37 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं चुनावी नतीजों के बाद समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित सांसदों के परिचयात्मक बैठक में पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सांसदों को नसीहत दी. इस दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली के दलालों से बचकर रहें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकारी एजेंसी के निशाने पर हो, सावधान रहना कहीं ट्रैप ना हो जाना.


वहीं अखिलेश यादव ने अपने नए सांसदो को आगाह करते हुए कहा कि अपने क्षेत्र और अपनी पार्टी के लोगों के काम से काम का मतलब रखना. अनजान लोगों के साथ पार्टी होटेल क्लब में ना चले जान और लाल टोपी की शान रखना. उन्होंने कहा जिनको जानते हो उन्हीं के लिये लेटर पैड का इस्तेमाल करना. इसके साथ ही सपा मुखिया ने कहा कि संसद में पढ़ लिखकर जाना, संसद के नियमों का पालन करना और संसद में PDA की आवाज को बुलंद करना.


साल 2027 की तैयारी में अभी से लग जाना- अखिलेश यादव


पूर्व सीएम और सपा मुखिया अखिलेश ने कहा सांप्रदायिक शक्तियों का मुकाबला संसद के अंदर-बाहर जमकर करना. अपने अपने क्षेत्र में सहज सरल और अदब से पेश आना. अखिलेश यादव ने कहा, क्षेत्र में अपने कार्यकर्ताओं को हुड़दंग करने जुलूस हंगामा बवाल विवाद करने से रोकना, विपक्ष इसका फायदा उठायेगा. वहीं उन्होंने कहा कि साल 2027 की तैयारी में अभी से लग जाना और अपने-अपने इलाके की विधानसभाओं के बूथ लेवल तक पहुंच जाना.


अखिलेश का सपा कार्यालय में जोरदार स्वागत


बता दें कि सपा सर्वाधिक सीटों पर जीत का परचम लहराकर प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनी है. वहीं सपा मुख्यालय पहुंचे अखिलेश यादव का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इसके साथ ही अखिलेश ने इस दौरान कहा कि हम आगे भी सियासी मोर्चे पर बेहतर प्रदर्शन करने जा रहे हैं. आप लोग इसी तरह से परिश्रम करते रहिए. लोकसभा चुनाव में सपा ने उत्तर प्रदेश की 80 में से 37 सीटें जीतीं, जबकि उसकी सहयोगी कांग्रेस को 6 सीटें मिली हैं.


NDA की मीटिंग में मंच पर जयंत चौधरी को नहीं मिली थी जगह, अब बीजेपी नेता कही ये बड़ी बात