UP Politics: 'चुनाव आयोग को कंट्रोल में लेना चाहते हैं बीजेपी और RSS', लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव का आरोप
Mainpuri News: मैनपुरी पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि "नेताजी इतने बड़े नेता रहे हैं, हम समाजवादी लोग खुद सक्षम हैं. नेताजी को मानने वाले, नेताजी के रास्ते पर चलने वाले खुद ताकतवर हैं.
![UP Politics: 'चुनाव आयोग को कंट्रोल में लेना चाहते हैं बीजेपी और RSS', लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव का आरोप Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav Allegations BJP and RSS Said take control of election Commission UP Politics: 'चुनाव आयोग को कंट्रोल में लेना चाहते हैं बीजेपी और RSS', लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव का आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/17/6320d76a690d5cd7861335375e83f4c61689565583652369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उत्तर प्रदेश के सभी दल तैयारियों में लगे हुए हैं. इसी बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी और आरएसएस पर बड़ा आरोप लगाया है. मैनपुरी दौरे पर पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस चुनाव आयोग को अपने कंट्रोल में लेना चाहते है. हजारों वोट समाजवादी पार्टी के काट दिए गए चुनाव से पहले वोटर लिस्ट से. 19 में वोट डाला मगर 22 में वोट नहीं डाल पाए.
इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि "लगातार समाजवादी पार्टी बुनियादी सवालों को उठा रही है. आज भी बिजली का संकट उतना ही है. जो व्यवस्था बिजली की समाजवादी सरकार ने बनाई थी उसको बीजेपी ने खराब करने का काम किया है. जानवर खुलेआम घूम रहे हैं, सांड से गाड़ियां टकरा रही है, लोगों की जान जा रही है." वहीं सपा मुखिया ने कहा कि "नेताजी इतने बड़े नेता रहे हैं, हम समाजवादी लोग खुद सक्षम हैं. नेताजी को मानने वाले, नेताजी के रास्ते पर चलने वाले खुद ताकतवर हैं वो जहां चाहेंगे वहां मेमोरियल बना देंगे."
इसके अलावा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार ने झूठ फैलाने का ठेका ले रखा है. बीजेपी सरकार के किसी भी एक काम में पारदर्शिता और ईमानदारी नहीं झलकती है. बीजेपी सरकार जबसे सत्ता में आई है विकास कार्य अवरूद्ध हो गए हैं. वहीं महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर है. बीजेपी ने व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार झूठे आंकड़े प्रस्तुत करने का रिकार्ड बना रही है. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 131 करोड़ से ज्यादा पौधारोपण का दावा किया जा रहा है, जबकि पौधारोपण के नाम पर अधिकतर जिलों में सिर्फ खानापूर्ति हुई है. बीजेपी सरकार छह साल से अधिक समय से सड़कों पर गड्ढे भरने के झूठे दावे करती चली आ रही है.
Ram Mandir: अयोध्या में श्रीराम लला मंदिर के भूतल का निर्माण पूरा, चंपत राय ने शेयर की नई तस्वीर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)