UP Politics: 'लोकतंत्र की पवित्रता को नष्ट करने की साजिश रच रही बीजेपी', सपा मुखिया अखिलेश यादव का आरोप
UP News: अखिलेश यादव ने कहा बीजेपी सरकार के 10 वर्ष में देश पीछे चला गया है. देश को महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं मिला. BJP ने जो वादे किए थे, उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया.
Lucknow News: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर लोकतंत्र की पवित्रता को नष्ट करने की साजिश रचने का सोमवार को आरोप लगाया. यादव ने आज नववर्ष पर समाजवादी पार्टी के यहां राज्य मुख्यालय में डॉ. राम मनोहर लोहिया सभागार में आये कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा, ''2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की धांधली को रोकना है. बीजेपी को रोकने के लिए बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करना है. सावधानी से वोट का इस्तेमाल करना है.''
सपा मुख्यालय से जारी बयान के अनुसार, उन्होंने उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर भाजपा को हराने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया. सपा प्रमुख ने कहा, “2024 का लोकसभा चुनाव लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए है. जनता को सावधान करना है कि जब लोकतंत्र और संविधान ही नहीं रहेगा तो फिर वोट देने का अधिकार भी छिन जाएगा. पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यकों) को न्याय नहीं मिलेगा.” यादव ने आरोप लगाया, ''भाजपा सरकार के दस वर्ष में देश पीछे चला गया है. देश को महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं मिला है. भाजपा ने जो वादे किए थे, उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया. लोकतंत्र और संविधान को कमजोर किया है.''
सपा प्रमुख ने कहा, ''भाजपा सरकार को 2024 के लोकसभा चुनाव में हर हाल में हटाना है. भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीतियों से किसान, नौजवान समेत हर वर्ग तबाह हो गया है.'' यादव ने दावा किया, “भाजपा सरकार ने प्रदेश में अराजकता फैला रखी है. महिला अपराध और साइबर अपराध में प्रदेश नम्बर वन है. उत्तर प्रदेश में महिलाएं और बच्चियां दुष्कर्म की शिकार हो रही हैं. कानून व्यवस्था ध्वस्त है. शिक्षक अभ्यर्थी वर्षों से अपनी नियुक्ति के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और भाजपा सरकार उन पर निर्ममता से लाठियां बरसा रही है.”
अखिलेश यादव ने नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए वर्ष 2024 में सभी के जीवन में सुख समृद्धि की मंगल कामना की. सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव तथा स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी सभी को नए साल की बधाई दी और कार्यक्रम को सम्बोधित किया.
UP News: बसपा नेता याकूब कुरैशी की 31 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त, गैंगस्टर के तहत हुआ एक्शन