Watch: दिल्ली में अखिलेश और तेजस्वी यादव की मुलाकात, लेकिन नहीं हो पाई ज्यादा बात, जानें- ऐसा क्यों हुआ?
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और बिहार (Bihar) के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के बीच दिल्ली (Delhi) में मुलाकात हुई है.
UP Politic: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) शुक्रवार को दिल्ली (Delhi) पहुंचे. इस दौरान बिहार (Bihar) के डिप्टी सीएम और आरजेडी (RJD) विधायक तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी दिल्ली में ही थे. इन दोनों के बीच मुलाकात का वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. हालांकि दोनों के बीच इस मुलाकात के दौरान ज्यादा बात नहीं हो पाई.
दरअसल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव शुक्रवार को दिल्ली दौरे पर थे. वे इस दौरान दिवंगत नेता शरद यादव के घर श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी शरद यादव को श्रद्धांजलि देने आए थे. तभी दोनों के बीच मुलाकात हुई. हालांकि दोनों के रास्ते में रुक कर बातचीत करते हुए नजर आए. लेकिन ये बातचीत ज्यादा देर तक नहीं हो पाई. इसकी वजह थी कि सपा प्रमुख श्रद्धांजलि देकर वापस जा रहे थे. जबकि डिप्टी सीएम अभी श्रद्धांजलि देने जा रहे थे.
दिल्ली में अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव के बीच हुई मुलाकात#BiharNews @samajwadiparty @DigitalTeam_RJD pic.twitter.com/1Y1aAJJepN
— P N Himanshu (@pn_himanshu) January 13, 2023
शरद यादव के निधन पर प्रतिक्रिया
वहीं अखिलेश यादव ने शरद यादव के निधन पर ट्वीट कर अपने शोक संदेश में लिखा, "महान समाजवादी नेता स्वर्गीय शरद यादव जी को अर्पित किए श्रद्धासुमन, भावभीनी श्रृद्धांजलि." इससे पहले भी उन्होंने निधन का समाचार मिलते ही ट्वीट कर लिखा, "महान समाजवादी नेता आदरणीय शरद यादव का निधन अत्यंत हृदय विदारक है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति."
जबकि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, "महान समाजवादी नेता हमारे अभिभावक और मार्गदर्शक रहे श्रद्धेय शरद यादव के दिल्ली में अंतिम दर्शन कर उन्हें नमन किया एवं उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. उनके समाजवादी समतामूलक विचार, सिद्धांत और नीतियाँ सदा हमें प्रेरित करती रहेगी." इस दौरान उन्होंने एक वीडियो शेयर कर उनके निधन पर शोक जताया है.