Mayawati Birthday: BSP प्रमुख मायावती के जन्मदिन पर अखिलेश यादव ने दी शुभकामनाएं, सीएम योगी का भी आया संदेश
बीएसपी (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) को जन्मदिन पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुभकामनाएं दी हैं.
Mayawati Birthday Wishes: बीएसपी (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) का रविवार को जन्मदिन मनाया जा रहा है. मायावती के जन्मदिन पर गायक कैलाश खेर (Kailash Kher) का गया हुआ गाना रिलीज होगा. वहीं बीएसपी चीफ के जन्मदिन पर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बधाई संदेश दिया है. इसके अलावा समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी शुभकामनाएं दी है.
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर मायावती को जन्मदिन पर बधाई संदेश दिया. उन्होंने लिखा, "सुश्री मायावती को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनायें."
सुश्री @Mayawati जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनायें।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 15, 2023
Mayawati Birthday: सीएम योगी ने BSP प्रमुख मायावती को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, जानिए क्या कहा?
सीएम योगी का संदेश
वहीं सीएम योगी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर मायावती को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा, "बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. प्रभु श्री राम से आपके लिए उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना है."
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 15, 2023
प्रभु श्री राम से आपके लिए उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी मायावती को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा, "बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मा. मायावती, आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है कि आप दीर्घायु हों और सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें."
इसके अलावा यूपी विधानसभा के स्पीकर सतीश महाना ने शुभकामनाएं संदेश देते हुए लिखा, "बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को जन्मदिन की हार्दिक बधाई, प्रभु श्री राम से आपके लिए उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना है."